Home Country राजस्थान की बालू मिट्टी ने भरा डल झील (Dal Lake) का सुराख

राजस्थान की बालू मिट्टी ने भरा डल झील (Dal Lake) का सुराख

0
राजस्थान की बालू मिट्टी ने भरा डल झील (Dal Lake) का सुराख
राजस्थान की बालू मिट्टी ने भरा डल झील (Dal Lake) का सुराख
राजस्थान की बालू मिट्टी ने भरा डल झील (Dal Lake) का सुराख

धर्मशाला के नड्डी में जल शक्ति विभाग का ट्रायल सफल, पानी का रिसाव खत्म

पर्यटन नगरी नड्डी में स्थित डल झील (Dal Lake) के रिसाव को रोकने के लिए जल शक्ति विभाग की ओर से राजस्थान की बालू मिट्टी से सुराख भरने का ट्रायल सफल हो गया है। गर्मियों में पूरी तरह से सूखने की कगार पर पहुंच चुकी डल झील में अब मछलियां तड़पने के लिए मजबूर होने लगी थी।

जल शक्ति विभाग की ओर से डल झील (Dal Lake) के रिसाव को रोकने के लिए राजस्थान से लाई गई बालू मिट्टी डल झील में डाली गई थी, जिसके परिणाम स्वरूप डल झील में धीरे-धीरे पानी का स्तर बढ़ रहा है। इसी बीच अब जल शक्ति विभाग धर्मशाला की योजना से आस्त्वि खोने की कगार पर पहुंच रही झील को हल्के मरहम की उम्मीद जगी है। जल शक्ति विभाग धर्मशाला के अधिशाषी अभियंता संदीप चौधरी ने बताया था कि राजस्थान की बालू मिट्टी एक-दो दिनों में फूलती भी है। ऐसे में पानी का रिसाव कम होने से पानी भर सकता है। राजस्थान की मिट्टी डालने के बाद धीरे-धीरे डल झील का रिसाव कम हो रहा है।

राजस्थान से मंगवाई जाएगी दस टन दानेदार बालू मिट्टी

जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता संदीप चौधरी ने बताया कि डल झील (Dal Lake) के रिसाव को रोकने के लिए अब राजस्थान से पांच से दस टन दानेदार बालू मिट्टी और पाउडर मंगवाया जाएगा। इस मिट्टी को अधिकतर डैम के दीवारों से हो रहे रिसाव को रोकने इस्तेमाल किया जाता है।

हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र

श्रद्धालुओं की आस्था और पर्यटन दृष्टि से महत्त्वपूर्ण डल झील (Dal Lake) के लगातार हो रहे रिसाव को लेकर जल शक्ति विभाग ने एक बार फिर कवायद शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े – उप सरपंच एवं वर्तमान कार्यवाहक सरपंच को 53 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version