Home Country पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने लाखों ग्राहकों को दी गुड न्यूज़, इस...

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने लाखों ग्राहकों को दी गुड न्यूज़, इस नई सेवा की करी शुरुआत

0
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने लाखों ग्राहकों को दी गुड न्यूज़, इस नई सेवा की करी शुरुआत
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने लाखों ग्राहकों को दी गुड न्यूज़, इस नई सेवा की करी शुरुआत
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने लाखों ग्राहकों को दी गुड न्यूज़, इस नई सेवा की करी शुरुआत

आजकल कोई भी अपने साथ Cash नहीं रखता हर जगह Digital माध्यम से पेमेंट होती है ग्राहक भी इसी प्रकार पेमेंट करने में ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं उन्हें साथ में कैश लेकर चलने का खतरा भी नहीं होता इसी के चलते पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की तरफ से एक नई सेवा शुरू की गई है इस नई Service ने भुगतान करने की प्रक्रिया को और भी सरल बना दिया है।

यह सेवा देने वाला पंजाब नेशनल बैंक (PNB) बना पहला सरकारी बैंक

आपको बता दे कि PNB की तरफ से डिजिटल पेमेंट विजन 2025 को ध्यान में रखते हुए Cashless और कार्डलेस सोसाइटी बनाने के लिए इस सेवा की शुरुआत की है पंजाब नेशनल बैंक (PNB) पब्लिक सेक्टर का पहला सरकारी बैंक बन गया है, जिसकी तरफ से IVR बेस्ड यूपीआई सॉल्यूशन – यूपीआई 123पे को Launch किया गया है PNB के एमडी और सीईओ ने बताया कि भारत की आधी से भी ज्यादा जनता गांव में बसी हुई है हमारी लगभग 63 प्रतिशत शाखाएं गांव और अर्धशहरी इलाकों में हैं।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक अन्य बैंकों के ग्राहकों को भी भेज पाएंगे पैसे

इसी वजह से हमारे पास देश के रिमोट इलाकों में बड़ा कस्टमर Base है और इन क्षेत्रों में आज के दौर में भी Keypad फोन प्रयोग किए जाते हैं UPI123PAY आने से इन ग्राहकों को यूपीआई की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी इसके जरिए वह पूरे देश में किसी भी व्यक्ति को कहीं से भी पेमेंट कर पाएंगे पीएनबी की तरफ से दी गई सुविधा UPI123PAY के जरिए अन्य बैंकों के ग्राहकों को भी पीएनबी के ग्राहक पैसे भेज सकते हैं।

क्या होता है UPI123PAY

अगर आपको इस बारे में नहीं पता है कि यूपीआई क्या है और इसका इस्तेमाल किस प्रकार करते हैं तो आपको चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है आइए इस बारे में जानते हैं यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) एक 24*7 पेमेंट चैनल है इसके जरिए आप चंद सेकंड में रियल टाइम पेमेंट कर सकते है यूपीआई के माध्यम से पेमेंट करने के लिए आपके पास बस एक स्मार्टफोन और उसमें अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए UPI123PAY की मदद से आप किसी भी फोन से यूपीआई लेनदेन सरलता से कर सकते हैं यहां पर खास बात यह है कि आप बिना इंटरनेट के भी यूपीआई लेनदेन कर पाएंगे।

किस प्रकार करें UPI123PAY का इस्तेमाल

UPI123PAY का प्रयोग करने के लिए सर्वप्रथम आपको बैंक का IVR नंबर 9188123123 डायल करना होगा
इसके बाद बेनिफिशियरी Select करना होगा इसके पश्चात आपको लेनदेन को Authenticate करना होगा
UPI123PAY कई भाषाओं में मौजूद होगा आप अपने मुताबिक भाषा चुन सकते हैं।

ये भी पढ़े – उप सरपंच एवं वर्तमान कार्यवाहक सरपंच को 53 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version