Home क्राइम भारतीय पत्नी के नाम अफगान(Afghan) तस्कर ने झाड़ुओं में भरकर भेजी साढ़े...

भारतीय पत्नी के नाम अफगान(Afghan) तस्कर ने झाड़ुओं में भरकर भेजी साढ़े पांच किलो हेरोइन

0
भारतीय पत्नी के नाम अफगान(Afghan) तस्कर ने झाड़ुओं में भरकर भेजी साढ़े पांच किलो हेरोइन
भारतीय पत्नी के नाम अफगान(Afghan) तस्कर ने झाड़ुओं में भरकर भेजी साढ़े पांच किलो हेरोइन
भारतीय पत्नी के नाम अफगान(Afghan) तस्कर ने झाड़ुओं में भरकर भेजी साढ़े पांच किलो हेरोइन

पंजाब के अमृतसर में अटारी सीमा पर अफगान(Afghan) से आई झाड़ू की खेप में डायरेक्टोरेट रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने करीब साढ़े पांच किलो हेरोइन पकड़ी है। यह खेप एक अफगानिस्तानी तस्कर ने अपनी भारतीय पत्नी के नाम भेजी थी। डीआरआई महिला और उसके साथ आए दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही झाड़ू की खेप के साथ पहुंचे अन्य ट्रकों के गोदामों को सील कर दिया गया।

डीआरआई के पास सूचना थी कि तीन-चार दिन पहले अफगानिस्तान से झाड़ू के आयात के नाम पर हेरोइन की खेप आईसीपी अटारी पहुंची है। इसके बाद डीआरआई की टीम ने आईसीपी अटारी पहुंचकर उसे रोक लिया। जैसे ही एक महिला और उसके साथ आए दो पुरुषों ने इस खेप की क्लीयरेंस करवानी चाही तो डीआरआई ने उन्हें हिरासत में ले लिया। जांच के दौरान झाड़ुओं के तीन बैग में बेंत व बांस के छोटे टुकड़ों व डंडियों में भरकर करीब चार हजार टुकड़ों में साढ़े पांच किलो हेरोइन निकली। उनके सिरों को कृत्रिम रूप से सील कर अफगान झाड़ू का लेबल लगाया गया था।

नकली भारतीय आईडी बनाकर भेजी झाड़ू की खेप सूत्रों के मुताबिक अफगान तस्कर ने हेरोइन की खेप भेजने के लिए अपनी पत्नी के साथ मिलकर नकली भारतीय आईडी बनाई और उसके जरिये वहां से झाड़ू की खेप भेजी। 2018 में एनडीपीएस एक्ट में दंपती हुए थे गिरफ्तार दिल्ली पुलिस ने उक्त तस्कर और उसकी भारतीय पत्नी को 2018 में गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया था। हालांकि अफगान(Afghan) नागरिक और महिला दोनों जमानत पर हैं। पिछले दिनों अफगानिस्तान से आया सामान सात मई को अटारी सीमा पर

ये भी पढ़े – खाटूश्यामजी(Khatushyamji) में बनेगा अब डेडीकेटेड कॉरिडोर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version