Home Auto टाटा मोटर्स(Tata Motors) बाजार में ला रहा है मिनि इलैक्ट्रीक कार जयम

टाटा मोटर्स(Tata Motors) बाजार में ला रहा है मिनि इलैक्ट्रीक कार जयम

0
टाटा मोटर्स(Tata Motors) बाजार में ला रहा है मिनि इलैक्ट्रीक कार जयम
टाटा मोटर्स(Tata Motors) बाजार में ला रहा है मिनि इलैक्ट्रीक कार जयम

मिनि कार लखटकिया के नाम से चर्चा में आई टाटा मोटर्स(Tata Motors) की मिनि कार अब ईलैक्ट्रीक कार बाजार में भी धुम मचाने वाली है। मीडिया रिर्पोटस् की माने तो टाटा मोटर्स ने इस लखटकिया को अबकी बार कार बाजार में नए नाम के साथ उतार रही है जो उसे नए बाजार मे नई पहचान भी देगा।

आपको बता दे लखटकिया ने कार बाजार में सबसे सस्ते चौपहिया वाहन का खिताब जीत कर ग्राहकों के दिलों दिमाक में जगह बना ली थी। इसके साथ ही आज भी टाटा मोटर्स(Tata Motors) की लखटकिया भारतीय सड़कों की शान है सबसे छोटी कार होने के साथ ही सकरी गलियों में सरपट दौडने वाली यह कार चार लोगों के बैठने की क्षमता के साथ आती है जिसकों अब टाटा मोटर्स(Tata Motors) ने ईलैक्ट्रीक सेगमेंट में भी छोटे ई वी जयम के रूप में उतारने जा रहे है।

जयम की कीमत भारत में लगभग 5 लाख रूपऐ के आस की आंकी जा रही है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है जयम के बाजार में आते ही पेट्रोल की मंहगाई के कारण कार बाजार की छोटी पैट्रोल कारों के प्रतिस्पर्धा में रहेगी क्योकी जयम की क्षमता एक बार में लगभग 200 किलोमीटर होगी जो अन्य प्रतिस्पर्धात्मक कारों से बेहतर मानी जा रही है। इसके साथ ही यह मध्यम वर्ग के उन सभी लोगों के लिए भी फायदेमंद होगी जो लगभग सौ किलोमीटर तक दैनिक आवागमन के लिए कार का उपयोग करते है।

ये भी पढ़े – भारतीय पत्नी के नाम अफगान(Afghan) तस्कर ने झाड़ुओं में भरकर भेजी साढ़े पांच किलो हेरोइन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version