Home Politics बाइडन ने PM मोदी का किया स्वागत, कहा- दोनों देशों के बीच...

बाइडन ने PM मोदी का किया स्वागत, कहा- दोनों देशों के बीच पारिवारिक साझेदारी बनाने की कोशिश

0
Biden welcomed PM Modi, said- trying to build a family partnership between the two countries
Biden welcomed PM Modi, said- trying to build a family partnership between the two countries
बाइडन ने PM मोदी का किया स्वागत, कहा- दोनों देशों के बीच पारिवारिक साझेदारी बनाने की कोशिश

PM मोदी अमेरिका दौरे पर हैं। बुधवार को पीएम न्यूयॉर्क में योग दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के बाद वाशिंगटन डीसी पहुंचे। इसके बाद अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन के साथ PM मोदी वर्जीनिया के नेशनल साइंस फाउंडेशन गए। यहां उन्होंने भारतीय-अमेरिकी छात्रों से मुलाकात की। साझेदारी सिर्फ सरकार तक सीमित नहीं नेशनल साइंस फाउंडेशन में जिला बाइडन ने कहा कि अमेरिका में आपका स्वागत है प्रधानमंत्री मोदी। आधिकारिक यात्रा के माध्यम से विश्व के सबसे प्राचीन और सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश एक साथ आए हैं।

हमारी साझेदारी सिर्फ सरकार तक सीमित नहीं है। बल्कि, इस यात्रा से हम दोनों देशों के बीच पारिवारिक और दोस्ताना माहौल स्थापित कर रहे हैं। भारत-अमेरिका की साझेदारी विस्तृत है, क्योंकि हम वैश्विक चुनौतियों का सामना करते हैं। शिक्षा एक ऐसा मुद्दा है, जो PM मोदी और मेरे दिल के करीब है। रोजगार के सृजन के लिए निवेश जिल बाइडन ने आगे कहा कि अगर हम अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करना चाहते हैं तो हमें युवाओं पर निवेश करना होगा। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि युवाओं को जिन मौकों की तलाश है, उन्हें वह मौके दिए जाएं। राष्ट्रपति बाइडन ऊर्जा और निर्माण जैसे उद्योगों में लाखों रोजगार के सृजन के लिए निवेश कर रहे हैं।

हमें सुनिश्चित करना होगा कि युवतियों को भी शिक्षा और आधुनिक कार्यबल के लिए आवश्यक कौशल हासिल करने का अवसर मिले। भारत में सबसे अधिक युवा नेशनल साइंस फाउंडेशन पहुंचे PM मोदी ने कहा कि विकास की गति को बनाए रखने के लिए भारत और अमेरिका को प्रतिभाओं।

लट्टूराम के बारे में – आप सभी का स्वागत है, latturam.com पर जो हमेशा प्रकाश डालते हैं सत्य और असत्य पर। ये कलयुग है दोस्तों, लोगों के बहकावे में ना आए सिर्फ latturam.com पर आए।

ये भी पढ़े – मानसून (Monsoon) का योग ठीक, हरियाणा में 30 जून या एक जुलाई को दे सकता है दस्तक

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version