Home Trending News आंख मारकर हर दिल लूट लिया था विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर...

आंख मारकर हर दिल लूट लिया था विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने, अब नजर आएगी यारियां 2 (Yaariyan 2) में

0
Priya Prakash Varrier
आंख मारकर हर दिल लूट लिया था विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने, अब नजर आएगी यारियां 2 (Yaariyan 2) में

प्रिया प्रकाश वरियर (Priya Prakash Varrier) एक मलयालम अभिनेत्री है,

प्रिया प्रकाश वरियर (Priya Prakash Varrier) भारत में रातों रात सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध हो गयी। प्रिया प्रकाश वरियर (Priya Prakash Varrier) एक प्रसिद्ध मॉडल भी है। वह एक गायिका और नर्तक भी है। प्रिया प्रकाश वरियर (Priya Prakash Varrier) का जन्म सितम्बर 1999 में पुन्कुन्नम केरल में हुआ। वह अभी 23 वर्ष की है। प्रिया प्रकाश वरियर (Priya Prakash Varrier) के पिता प्रकाश वरियर केंद्रीय उत्पाद शुल्क के साथ काम करते हैं।

प्रिया प्रकाश वरियर (Priya Prakash Varrier) विंक गर्ल ‘Wink Girl’ के नाम से मशहूर हैं।

प्रिया (Priya Prakash Varrier) अपनी आने वाली बॉलीवुड फिल्म यारियां 2 (Yaariyan 2) के कारण सुर्खियों में हैं, जिसमें वह देवी के किरदार में होंगी

प्रिया प्रकाश वरियर (Priya Prakash Varrier) के प्रसिद्ध होने का कारण एक मलयाली फिल्म में एक गीत का 10 सेकंड की क्लिप है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इससे प्रिया प्रकाश वरियर (Priya Prakash Varrier) पॉपुलर हो गई। ये वीडियो मलयालम फिल्म ओरु अदार लव (Oru Adaar Love) का है इसमें यह बीच में लगभग 10 सेकंड दिखाई देती है प्रिया प्रकाश वरियर (Priya Prakash Varrier) अपनी भौंहों और आँखों से इशारा करती है।इसके बाद यह गीत पूरे देश भर में बहुत पॉपुलर हो गया।

प्रिया प्रकाश वरियर (Priya Prakash Varrier) मुख्य रूप से मलयालम और तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं।

प्रिया प्रकाश वरियर (Priya Prakash Varrier) 2019 में फिल्म ओरु अदार लव (Oru Adaar Love) में काम किया। इस फिल्म में प्रिया प्रकाश वरियर (Priya Prakash Varrier) का आंख मारना वायरल हो गया था।

प्रिया प्रकाश वरियर (Priya Prakash Varrier) 2018 में भारत में Google के माध्यम से सबसे अधिक खोजी जाने वाली शख्सियत बन गईं।

प्रिया प्रकाश वरियर (Priya Prakash Varrier) 2019 में गाना “नी मझविल्लु पोलेन” जारी किया था। जिसे प्रिया प्रकाश वरियर (Priya Prakash Varrier) ने फिल्म फाइनल के लिए नरेश अय्यर के साथ गाया था। प्रिया प्रकाश वरियर (Priya Prakash Varrier) को हिंदी फिल्म श्रीदेवी बंगलो में भी कास्ट किया गया था।

प्रिया प्रकाश वरियर (Priya Prakash Varrier) ने 2021 में फिल्म चेक में अपना तेलुगु डेब्यू किया । इसमें प्रिया प्रकाश वरियर (Priya Prakash Varrier) ने नितिन और रकुल प्रीत सिंह के साथ एक हनी ट्रैपर की भूमिका निभाई। 2022 में प्रिया प्रकाश वरियर (Priya Prakash Varrier) ने संगीत वीडियो पेन्नू में काम किया। ये गाना 1 मिनट का ही है।

लट्टूराम के बारे में – आप सभी का स्वागत है, latturam.com पर जो हमेशा प्रकाश डालते हैं सत्य और असत्य पर। ये कलयुग है दोस्तों, लोगों के बहकावे में ना आए सिर्फ latturam.com पर आए।

ये भी पढ़े – मिलिए 15 खूबसूरत क्रिकेटर पत्नियों से (Indian Cricketers Wives)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version