Home राज्यवार खबरें राजस्थान राज्य मे मई माह मे पिछले 100 वर्षों की तुलना मे वर्षा...

राज्य मे मई माह मे पिछले 100 वर्षों की तुलना मे वर्षा सर्वाधिक रही

0
राज्य मे मई माह मे पिछले 100 वर्षों की तुलना मे वर्षा सर्वाधिक रही
राज्य मे मई माह मे पिछले 100 वर्षों की तुलना मे वर्षा सर्वाधिक रही
राज्य मे मई माह मे पिछले 100 वर्षों की तुलना मे वर्षा सर्वाधिक रही

मौसम विभाग के अनुसार राज्य मे मई 2023 औसत बारिश 13.6 मिमी की तुलना में 62.4 मिमी दर्ज की गई है। जो कि मई माह मे पिछले 100 वर्षों मे सर्वाधिक रही है। मई माह मे अब तक सर्वाधिक वर्षा 1917 में 71.9 मिमी दर्ज हुई थी।
राज्य मे मई माह के दौरान वर्षा 1971-2020 के आंकड़ो के आधार पर इसकी लंबी अवधि के औसत (एलपीए) का 458 प्रतिशत रही है जो कि सामान्य से बहुत अधिक है। आंकड़ो के अनुसार औसत से 358 प्रतिशत अधिक दर्ज की गई है। मई माह के दौरान वर्षा पूर्वी राजस्थान में इसके एलपीए का 428 प्रतिशत और पश्चिमी राजस्थान मे इसके एलपीए का 481 प्रतिशत दर्ज की गई है। बीकानेर शहर मे 29 मई को एक दिन मे 72.8 मिमी रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज हुई। इससे पूर्व वर्ष 1999 मे एक दिन मे अब तक की सबसे अधिक वर्षा 63.1 मिमी दर्ज की गई थी।

ये भी पढ़े – राजधानी जयपुर (Jaipur) से बड़ी खबर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version