Home Country भारतीय मानक ब्यूरो (Indian Standards Bureau) द्वारा दुदू में पानी की अवैधानिक...

भारतीय मानक ब्यूरो (Indian Standards Bureau) द्वारा दुदू में पानी की अवैधानिक फैक्टरी पर छापेमारी

0
भारतीय मानक ब्यूरो (Indian Standards Bureau) द्वारा दुदू में पानी की अवैधानिक फैक्टरी पर छापेमारी
भारतीय मानक ब्यूरो (Indian Standards Bureau) द्वारा दुदू में पानी की अवैधानिक फैक्टरी पर छापेमारी
भारतीय मानक ब्यूरो (Indian Standards Bureau) द्वारा दुदू में पानी की अवैधानिक फैक्टरी पर छापेमारी

भारतीय मानक ब्यूरो (Indian Standards Bureau), राजस्थान की टीम द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर कल दिनांक 30 मई 2023 को दुदू में स्थित मेसर्स उगम इंटरप्राइजेज नामक पानी की अवैधानिक फैक्टरी पर छापेमारी की कार्यवाही की गई। इस दौरान यह फ़ैक्टरी बिना भारतीय मानक ब्यूरो के लाइसेन्स और घटिया क्वालिटी के बोतलबंद पानी का निर्माण करते पायी गई।

भारतीय मानक ब्यूरो (Indian Standards Bureau) की टीम का नेतृत्व श्री मोहित मीणा, उपनिदेशक ने सफलता पूर्वक किया और टीम में उपनिदेशक श्रीमती शिखा गोयल भी शामिल थी। इस कार्यवाही के दौरान भारी संख्या में घटिया और फर्जी आई एस आई मार्का वाली पैकिज्ड बोतलबंद पानी की बोतलों को जब्त किया गया।

ग्राहकों की सुविधा के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (Indian Standards Bureau) द्वारा गूगल प्ले स्टोर पर “बीआईएस केयर एप भी लाँच किया गया है। जिससे ग्राहक स्वयं ही न केवल (ISI) आई. एस. आई. एवं रजिस्ट्रेशन मार्क लाइसेंस के विवरण को सत्यापित कर सकते है बल्कि बीआईएस हॉलमार्क वाली ज्वेलरी पर HUID संख्या को भी सत्यापित कर उसकी प्रामाणिकता जान सकते है। इसी एप के माध्यम से गुणवता संबंधी शिकायत दर्ज करवाने का प्रावधान भी किया गया है।

ये भी पढ़े – आइसक्रीम (Ice Cream) ठेला लगाने वाले पिता की बेटी ने जिले में किया टॉप

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version