माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSC) के संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने बताया कि साइंस के रेगुलर स्टूडेन्ट का रिजल्ट 97.19 एवं प्राइवेट स्टूडेन्ट का रिजल्ट 51.73 प्रतिशत रहा है। कामर्स के रेगुलर स्टूडेन्ट का रिजल्ट 96.94 एवं प्राइवेट स्टूडेन्ट का रिजल्ट 46.07 प्रतिशत रहा है। वहीं कॉमर्स में गर्ल्स का 98.01 एवं बॉयज का 95.85 प्रतिशत, जबकि साइंस में गर्ल्स का 97.39 और बॉयज का 94.72 प्रतिशत रहा।
ये भी पढ़े – पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के द्वारा बड़ी सुचना राजस्थान (Rajasthan) मौसम अपडेट