Home Country सड़क तंत्र (Road Network) को मजबूत करने पर विशेष ध्यान, राज्य सरकार...

सड़क तंत्र (Road Network) को मजबूत करने पर विशेष ध्यान, राज्य सरकार द्वारा 21.34 करोड़ रु की मंजूरी

0
सड़क तंत्र (Road Network) को मजबूत करने पर विशेष ध्यान, राज्य सरकार द्वारा 21.34 करोड़ रु की मंजूरी
सड़क तंत्र (Road Network) को मजबूत करने पर विशेष ध्यान, राज्य सरकार द्वारा 21.34 करोड़ रु की मंजूरी

राज्य सरकार प्रदेश में सड़क तंत्र (Road Network) को अधिक मजबूत करने पर विशेष ध्यान दे रही है।

3 नगरपालिकाओं में सड़कों (Road) के 86 निर्माण कार्यों हेतु 21.34 करोड़ रु की मंजूरी दी गई है।

इसमें लालसोट में 6 करोड़ की लागत से 9 हजार 105 मीटर लंबाई की 32 सड़कों(Road), मण्डावरी में लगभग 7.78 करोड़ लागत से 10 हजार 110 मीटर लंबाई की 25 सड़कों (Road) तथा रामगढ़ पचवारा नगर पालिका में लगभग 7.56 करोड़ की लागत से 10 हजार 950 मीटर लंबाई की 29 सड़कों (Road) का निर्माण किया जाएगा।

उल्लेखनीय है मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी। इस मंजूरी से प्रदेश में सड़कों (Road) का सुदृढ़ीकरण होगा।

लट्टूराम के बारे में – आप सभी का स्वागत है, latturam.com पर जो हमेशा प्रकाश डालते हैं सत्य और असत्य पर। ये कलयुग है दोस्तों, लोगों के बहकावे में ना आए सिर्फ latturam.com पर आए।

ये भी पढ़े – EPF Interest Rate: 7 करोड़ लोगों को खुशखबरी, अगस्त में जमा होगी 8.15 फीसदी ब्याज राशि

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version