श्री उत्तम लाल (Shree Uttam Laal) ने भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है।
एनएचपीसी लिमिटेड में अपनी नियुक्ति से पूर्व श्री लाल एनटीपीसी लिमिटेड में मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-सीएसआर/आरएंडआर/एलए) के रूप में कार्य कर रहे थे। उनके पास कार्मिक प्रबंधन, औद्योगिक संबंधों और कंपनी सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में 35 वर्षों का विशाल और समृद्ध अनुभव है। बिजली सेक्टर में अपनी विशेषज्ञता और लंबे अनुभव के लिए विख्यात श्री लाल संगठन के लक्ष्य और विजन की सेवा में मानव संसाधन क्षमता को समाहित करने के लिए एक प्रमुख मानव संसाधन पेशेवर हैं।
श्री उत्तम लाल (Shree Uttam Laal) ने जेवियर सामाजिक विज्ञान संस्थान (रांची) से कार्मिक प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में पीजी डिप्लोमा किया है। उन्होंने रांची विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री भी ली है।
ये भी पढ़े – पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने लाखों ग्राहकों को दी गुड न्यूज़, इस नई सेवा की करी शुरुआत