Home Politics झुंझुनूं की पहली महिला सासंद बनी थी संतोष अहलावत (Santosh Ahlawat), राजनीति...

झुंझुनूं की पहली महिला सासंद बनी थी संतोष अहलावत (Santosh Ahlawat), राजनीति में आने से पहले थी शिक्षिका

0
झुंझुनूं की पहली महिला सासंद बनी थी संतोष अहलावत (Santosh Ahlawat), राजनीति में आने से पहले थी शिक्षिका
झुंझुनूं की पहली महिला सासंद बनी थी संतोष अहलावत (Santosh Ahlawat), राजनीति में आने से पहले थी शिक्षिका

संतोष अहलावत (Santosh Ahlawat) का जन्म 1963 में सूरजगढ़, झुंझुनूं में हुआ था।

संतोष अहलावत (Santosh Ahlawat) ने राजस्थान विश्व विद्यालय से राजनिति और अर्थशास्त्र की डिग्री ली। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना योगदान दिया। संतोष अहलावत (Santosh Ahlawat) एक सक्रिय राजनेता रही है। वह एक राजनिति और सामाजिक कार्यकर्ता है। संतोष अहलावत (Santosh Ahlawat) ने अपना करियर शिक्षिका के रुप में शुरु किया। उन्होंने सूरजगढ़ शहर को एक शैक्षिक केंद्र बनाया। संतोष अहलावत (Santosh Ahlawat) राजनिति, सामाजिक और शिक्षा के क्षेत्र में समाज की सेवा कर रही है।

संतोष अहलावत (Santosh Ahlawat) झुंझुनूं की पहली महिला सासंद बनी।

संतोष अहलावत (Santosh Ahlawat) झुंझुनूं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 16 वीं लोकसभा में सासंद रही है। वो इससे पूर्व 2008 और 2013 में सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक रही है। संतोष अहलावत (Santosh Ahlawat) ने 2014 के लोकसभा चुनावों में जीत हासिल की ओर संसद पहुंची। संतोष अहलावत (Santosh Ahlawat) अधिक वोटों से जीती और झुंझुनूं की पहली महिला सासंद बनी। वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) से है।

संतोष अहलावत (Santosh Ahlawat) के जीवनसाथी का नाम सुरेंद्र अहलावत है। इनके 2 बेटे और 1 बेटी है। संतोष अहलावत (Santosh Ahlawat) महिलाओं और बालिकाओं के विकास के लिए काम करती है। ग्रामीण और पिछड़े लोगों की सहायता करती हैं। 2016 में वह अन्य पिछड़े वर्गों की कल्याण सीमित की सदस्य बनी। संतोष अहलावत (Santosh Ahlawat) 1995 से 2000 और 2005 से 2010 तक झुंझुनूं की राजस्थान की जिला परिषद् सदस्या रही।

झुंझुनूं में संतोष अहलावत (Santosh Ahlawat) के खुद के 8 सीनियर सेकेंडरी स्कूल और डिग्री कॉलेज है।

2014 में वह मानव संसाधन विकास पर स्थाई समिति की सदस्या चुनी गई। संतोष अहलावत (Santosh Ahlawat) 2014 सितंबर आवास और शहरी गरीबी उन्नमूलन मंत्रालय के तहत परामर्श सीमित की सदस्यता रही। 2003 से 2008 तक 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन की जिला उपाध्यक्ष थी। संतोष अहलावत (Santosh Ahlawat) 2003 से 2008 तक राजस्थान बीजेपी (BJP) राज्य उपाध्यक्ष थी।

लट्टूराम के बारे में – आप सभी का स्वागत है, latturam.com पर जो हमेशा प्रकाश डालते हैं सत्य और असत्य पर। ये कलयुग है दोस्तों, लोगों के बहकावे में ना आए सिर्फ latturam.com पर आए।

ये भी पढ़े – ओलंपिक पदक विजेता, पूर्व शूटिंग एथलीट और सेवानिवृत्त भारतीय सेना अधिकारी हैं कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version