Home Country उज्जैन महाकाल (Ujjain Mahakal) के गर्भगृह में 70 दिन प्रवेश पर रहेगा...

उज्जैन महाकाल (Ujjain Mahakal) के गर्भगृह में 70 दिन प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध, प्रसाद के लड्डू लेना भी होगा महंगा

0
उज्जैन महाकाल (Ujjain Mahakal) के गर्भगृह में 70 दिन प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध, प्रसाद के लड्डू लेना भी होगा महंगा
उज्जैन महाकाल (Ujjain Mahakal) के गर्भगृह में 70 दिन प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध, प्रसाद के लड्डू लेना भी होगा महंगा
उज्जैन महाकाल (Ujjain Mahakal) के गर्भगृह में 70 दिन प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध, प्रसाद के लड्डू लेना भी होगा महंगा

विश्व प्रसिद्ध उज्जैन महाकाल (Ujjain Mahakal) मंदिर के गर्भगृह में सावन-भादो में 70 दिनों तक दर्शनार्थियों का प्रवेश पूरी तरह बंद रखने पर सहमति बन गई है। इस दौरान किसी वीआईपी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। साथ ही 11 जुलाई से उज्जैन महाकाल (Ujjain Mahakal) के दर्शनार्थियों को अलग द्वार से मंदिर में प्रवेश मिलेगा। लड्डू प्रसाद की कीमत अब 360 रुपये किलो से बढ़ाकर 400 रुपये किलो करने का निर्णय भी श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति की बैठक में पास हुआ है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक श्री महाकाल महालोक कंट्रोल रूम में कलेक्टर एवं अध्यक्ष कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

इसमें श्री महाकालेश्वर भगवान की दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था के संबंध में निर्णय लिया गया कि 4 जुलाई से 11 सितंबर तक श्री महाकालेश्वर भगवान के गर्भगृह दर्शन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान 1500 रुपये के जलाभिषेक की रसीद भी बंद रहेगी। साथ ही श्रद्धालुओं के सरल सुलभ दर्शन के लिए प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इससे सभी श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन हो सकें। श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण-भादो मास के दौरान प्रातःकालीन होने वाली भस्मआरती में चलित भस्मार्ती दर्शन व्यवस्था रहेगी, जिसमें श्रद्धालु बिना पंजीयन के चलित रूप से (बिना रुके) भस्मार्ती के दर्शन कर सकेंगे।

लट्टूराम के बारे में – आप सभी का स्वागत है, latturam.com पर जो हमेशा प्रकाश डालते हैं सत्य और असत्य पर। ये कलयुग है दोस्तों, लोगों के बहकावे में ना आए सिर्फ latturam.com पर आए।

ये भी पढ़े – कोटा IG प्रसन्न कुमार खमेसरा ने पत्रकार वार्ता में किया खुलासा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version