Home Country राजस्थान विश्विद्यालय (RU) के छात्रसंघ चुनाव तारीख का ऐलान

राजस्थान विश्विद्यालय (RU) के छात्रसंघ चुनाव तारीख का ऐलान

0
राजस्थान विश्विद्यालय (RU) के छात्रसंघ चुनाव तारीख का ऐलान
राजस्थान विश्विद्यालय (RU) के छात्रसंघ चुनाव तारीख का ऐलान
राजस्थान विश्विद्यालय (RU) के छात्रसंघ चुनाव तारीख का ऐलान

प्रदेश में राजस्थान विश्विद्यालय (RU) सहित अन्य विश्वविद्यालय व कॉलेजों के छात्रसंघ चुनाव 25 अगस्त को होंगे!

बुधवार को शासन सचिवालय में छात्रसंघ चुनाव की घोषणा हुई।

हालांकि, राजस्थान विश्विद्यालय (RU) में अभी भी पुराना सत्र समाप्त होने की घोषणा नहीं की गई है। वही,दूसरी ओर अभी तक पिछले सत्र के 2nd व 4th सेमेस्टर के एग्जाम ही अभी आयोजित नही किए गए है। जबकि पीजी का सत्र अप्रैल में ही समाप्त हो गया है। छात्रसंघ चुनाव तिथि की घोषणा के सैकड़ों छात्र छात्राओं में असमंजस की स्थिति हो गई है कि आखिर,अब कब होंगे एग्जाम,फिर कब आएगा रिजल्ट और फिर कब होंगे री एडमिशन

विवि प्रशासन के सस्ते रवैये ने छात्रनेताओ को परेशानी में डाल दिया है।

अब,चुनाव तिथि घोषित होने से आनन फानन में प्रशासन को एडमिशन के साथ परीक्षा आयोजित करवानी होगी। हालांकि, प्रशासन के परीक्षा आयोजित करवाने के बावजूद हजारों स्टूडेंट्स वोट अधिकार से वंचित हो जाएंगे। गौरतलब है कि राजस्थान में नवम्बर के अंतिम सप्ताह में विधानसभा चुनाव होने है। जिसके लिए सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी की ओर से सितम्बर में ही करीब 100 उम्मीदवारों के टिकट की घोषणा कर दी जाएगी। ऐसे में राजस्थान विश्विद्यालय (RU) व कॉलेज छात्रसंघ चुनाव के परिणाम का रुझान ये बताएगा कि राजस्थान में युवा किस पार्टी की ओर है।

लट्टूराम के बारे में – आप सभी का स्वागत है, latturam.com पर जो हमेशा प्रकाश डालते हैं सत्य और असत्य पर। ये कलयुग है दोस्तों, लोगों के बहकावे में ना आए सिर्फ latturam.com पर आए।

ये भी पढ़े – जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी (Dr. Ravindra Goswami) ने किया बंरूधन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version