जिले के हार्डकोर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर सद्दाम बिहारी (Saddam Bihari) को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है सद्दाम पर 18 मुकदमे दर्ज हैं पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने बुधवार को एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर हिस्ट्रीशीटर सद्दाम बिहारी की गिरफ्तारी का खुलासा किया अगरवाला ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर सद्दाम बिहारी जिले का हार्डकोर अपराधी है और कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है सद्दाम बिहारी पर कुल 18 मुकदमे हैं जिनमें हत्या के प्रयास, SC/ST गंभीर मारपीट और आर्म्स एक्ट के मुकदमे हैं जिनमें से 3 मुकदमों में सद्दाम वर्ष 2021 से ही फरार चल रहा था।
पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सद्दाम बिहारी (Saddam Bihari) को ढूंढने के कई प्रयास भी किए, लेकिन यह पुलिस के हाथ नहीं लगा जिसके बाद पुलिस अधिकारियों की एक विशेष टीम गठित की गई जिसमें उप निरीक्षक साइबर सेल अजीत मोगा, लक्ष्मण सिंह हेड कांस्टेबल, राजकुमार साइबर सेल, विजय सिंह, बुद्धि प्रकाश और केदार प्रसाद को शामिल किया गया टीम ने 16 दिन तक लगातार अपराधी का पीछा करते हुए 65 टोल नाको के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर के फरारी काटने वाले स्थानों पर भी पुलिस की टीम ने जाकर अनुसंधान किया जिसके आधार पर पुलिस टीम ने इंदौर के पास फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर सद्दाम बिहारी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर सद्दाम बिहारी (Saddam Bihari) गंभीर मामलों में वांछित भी है। हाल ही में 26 फरवरी को सद्दाम बिहारी ने सिटी एरिया में किसी को बंदूक दिखाकर धमकी देने का प्रयास किया था तब से ही पुलिस इसका पीछा कर रही थी पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बीच में सूचना मिली कि हिस्ट्रीशीटर सद्दाम बिहारी (Saddam Bihari) बात कर विदेश भी चला गया था पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने कहा कि पुलिस कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर अपराधी सद्दाम बिहारी (Saddam Bihari) को अलग-अलग मुकदमों में गिरफ्तार किया गया है सद्दाम बिहारी के द्वारा कई लोगों को हथियार देने की बात भी अनुसंधान में सामने आई है जिसको लेकर भी पुलिस अधिकारियों की गठित टीम द्वारा तफ्तीश की जा रही है।
लट्टूराम के बारे में – आप सभी का स्वागत है, latturam.com पर जो हमेशा प्रकाश डालते हैं सत्य और असत्य पर। ये कलयुग है दोस्तों, लोगों के बहकावे में ना आए सिर्फ latturam.com पर आए।
ये भी पढ़े – REET तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा, 2022 से जुड़ा प्रकरण