Home Faith भगवान राधा कृष्ण (Radha Krishn) और सीता राम (Sita Ram) के प्रेम...

भगवान राधा कृष्ण (Radha Krishn) और सीता राम (Sita Ram) के प्रेम का प्रतीक हैं मथुरा (Mathura) का प्रेम मंदिर (Prem Mandir)

0
Prem mandir
Prem mandir

प्रेम मंदिर (Prem Mandir) भारत के मथुरा ( Mathura), वृंदावन में स्थित हिंदू मंदिर है।

प्रेम मंदिर (Prem Mandir) परिसर वृंदावन के बाहरी इलाके में 54 एकड़ जमीन पर है। प्रेम मंदिर (Prem Mandir) भगवान राधा कृष्ण और सीता राम को समर्पित है। प्रेम मंदिर (Prem Mandir) का निमार्ण जनवरी 2001 में शुरु हुआ और उद्धाटन समारोह 15 फरवरी से 17 फरवरी 2012 तक हुआ 17 फरवरी को जनता के लिए खोला गया था।

मथुरा ( Mathura) के वृंदावन में स्थित प्रेम मंदिर (Prem Mandir) पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।

इस मनमोहक प्रेम मंदिर (Prem Mandir) को देखने के लिए देश और विदेश से लोग वृंदावन आते है। प्रेम मंदिर (Prem Mandir) की सरंचना पांचवें जगदगुरू कृपालु महाराज द्वारा स्थापित की गई थी। ये प्रेम मंदिर (Prem Mandir) पूरे एक हजार मजदूरों द्वारा 11 सालों में बनकर तैयार किया गया था प्रेम मंदिर (Prem Mandir) में 94 कलामंडित स्तंभ है। जो किंकिरी और मंजरी सखियों के विग्रह को दर्शाते हैं। प्रेम मंदिर (Prem Mandir) मे फव्वारे, श्रीकृष्ण और राधा की मनोहर झांकियां, श्री गोवर्धन, धारणलीला, कालिया नाग दमन लीला, झूलन लिलाए बहुत ही खुबसूरत ढंग से दर्शाई गई है।

इस प्रेम मंदिर (Prem Mandir) की खासियत ये भी हैं की दिन में बिल्कुल सफेद दिखाई देता है और शाम को अलग अलग रंग में नजर आता है।

प्रेम मंदिर (Prem Mandir) के सत्संग के लिए एक विशाल भवन का निर्माण किया गया है। इस भवन को प्रेम भवन कहा जाता हैं। जिसमे एक साथ 25000 हज़ार लोग बैठ सकते हैं। साल 2018 में आम लोगों के लिए खोल दिया गया था। प्रेम मंदिर (Prem Mandir) जाने का सबसे अच्छा समय नवंबर और मार्च महीने के बीच है। ये समय पर्यटकों के लिए सबसे अच्छा और अनुकूल होता है। प्रेम मंदिर (Prem Mandir) के द्वार चारों दिशाओं में खुलते हैं।

लट्टूराम के बारे में – आप सभी का स्वागत है, latturam.com पर जो हमेशा प्रकाश डालते हैं सत्य और असत्य पर। ये कलयुग है दोस्तों, लोगों के बहकावे में ना आए सिर्फ latturam.com पर आए।

ये भी पढ़े – 2023 विश्व एथलेटिक चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता हैं इस खिलाड़ी ने, पहले भी रच चुके हैं इतिहास नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version