Home राज्यवार खबरें राजस्थान पेंशनर्स(Pensioners) जीवित प्रमाण पत्र 31 मई तक प्रस्तुत कर सकेंगे

पेंशनर्स(Pensioners) जीवित प्रमाण पत्र 31 मई तक प्रस्तुत कर सकेंगे

0
Directorate of Pension and Pensioners' Welfare
Directorate of Pension and Pensioners' Welfare

राज्य सरकार द्वारा जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत किये बिना पेंशन वितरित किये जाने की अवधि 31 मई 2023 तक बढाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

इस सम्बंध में ,पेंशन एवं पेंशनर्स(Pensioners) कल्याण निदेशालय के निदेशक श्री संजय सोलंकी ने बताया कि अब पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स(Pensioners) 31 मई 2023 तक बिना जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत किये अपनी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि पेंशन जारी रखने हेतु पेंशनर्स(Pensioners) को 31 मई 2023 तक आवश्यक रूप से जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया पेंशनर्स(Pensioners) को यह अंतिम अवसर दिया गया है।

ये भी पढ़े – चौमूं(Chomu) में महंगाई राहत शिविर को अधिकारी लगा रहे पलीता

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version