Home विदेश भारत के खिलाफ आतंक के बीज बोने वाली पाकिस्तानी(Pakistan) आर्मी का नकाब...

भारत के खिलाफ आतंक के बीज बोने वाली पाकिस्तानी(Pakistan) आर्मी का नकाब क्यों नोच लिया वहां की जनता ने

0
इमरान की गिरफ्तारी के बाद से जो हालात बने उसके बाद पाकिस्तान(Pakistan) की सेना का सम्मान भी जनता की नजरों से गिर गया है
इमरान की गिरफ्तारी के बाद से जो हालात बने उसके बाद पाकिस्तान(Pakistan) की सेना का सम्मान भी जनता की नजरों से गिर गया है

इमरान की गिरफ्तारी के बाद से जो हालात बने उसके बाद पाकिस्तान(Pakistan) की सेना का सम्मान भी जनता की नजरों से गिर गया है पाकिस्तान(Pakistan) की आम जनता बड़े पैमाने पर आर्मी के खिलाफ सड़कों पर उतर आई पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को जमानत दी है लेकिन आज एक दूसरे मामले में उनकी पेशी है पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है दूसरी तरफ पाकिस्तान(Pakistan) के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार इमरान खान की मांग है कि 14 मई को पंजाब में चुनाव हों, लेकिन सेना और मौजूदा शाहबाज शरीफ शासन चुनावों को इस साल के अंत तक टालना चाहते थे

केंद्र में राजनीतिक सत्ता पर कब्जा करने की कुंजी पहले पंजाब में राजनीतिक जीत है इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद की तस्वीरें ये साफ करती हैं कि पाक की जनता में वहां की सेना के खिलाफ कितना गुस्सा भरा हुआ है सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक लड़की हाथ में स्ट्राबेरी लिए पाकिस्तान(Pakistan) में फैले भ्रष्टाचार को उजागर कर रही थी लड़की ने कैमरे के सामने हाथ लहराते हुए कहा कि मैं इस वक्त एक मंहगी चीज का आनंद ले रही हूं जो मुझे पाकिस्तान(Pakistan) के सबसे अमीर आदमी के फ्रिज से मिली है इमरान की गिरफ्तारी के बाद देश में हिंसा भड़क उठी और लाहौर में कोर कमाडंर लेफ्टिनेंट जनरल सलमान फैयाज गनी के आवास पर धावा बोल दिया गया लाठियों से लैस भीड़ ने सब कुछ तोड़ना शुरू कर दिया इमरान खान की गिरफ्तारी को विरोध में सड़कों पर उतरी निहत्थी जनता ने “अमेरिका ने कुत्ते पाले वर्दी वाले वर्दी वाले” के नारे लगाए

ये भी पढ़े – आयुक्त को कांग्रेसी पार्षदो(Congress councillors) द्वारा बंधक बना कर बदसलूकी करने का मामला

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version