Home Country हिंदी पत्रकारिता स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं पूरे हुए 197 साल

हिंदी पत्रकारिता स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं पूरे हुए 197 साल

0
हिंदी पत्रकारिता स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं पूरे हुए 197 साल
हिंदी पत्रकारिता स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं पूरे हुए 197 साल
हिंदी पत्रकारिता स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं पूरे हुए 197 साल

आज हिन्दी पत्रकारिता स्थापना दिवस है। आज हिंदी पत्रकारिता को पूरे 197 साल हो गए हैं। 30 मई 1826 को पं0 युगुल किशोर शुक्ल ने प्रथम हिन्दी समाचार पत्र ‘उदंत मार्तण्ड’ का प्रकाशन आरम्भ किया था। उदंत मार्तण्ड हिंदी का प्रथम समाचार पत्र था। इसका प्रकाशन 30 मई, 1826 ई. में कलकत्ता से एक साप्ताहिक पत्र के रूप में शुरू हुआ था।

कलकता के कोलू टोला नामक मोहल्ले की 37 नंबर आमड़तल्ला गली से पं. जुगलकिशोर शुक्ल ने सन् 1826 ई. में उदन्त मार्तण्ड नामक एक हिंदी साप्ताहिक पत्र निकालने का आयोजन किया। उस समय अंग्रेज़ी, फारसी और बांग्ला में तो अनेक पत्र निकल रहे थे किंतु हिंदी में एक भी पत्र नहीं निकलता था। इसलिए ‘उदंत मार्तड’ का प्रकाशन शुरू किया गया।

ये भी पढ़े – सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) का ट्वीट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version