Home क्राइम 10 हजार रुपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार

10 हजार रुपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार

0
10 हजार रुपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार
10 हजार रुपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार
10 हजार रुपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार

जिला जेल को तोड़कर भागने के मामले में था 13 साल से फरार पुलिस से बचने के लिए गुजरात के मोरवी में फैक्ट्री में कर रहा था काम।
डीएसटी ने जेल तोड़ कर भागने के मामले में 13 साल से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी अपराधी सलावटी मोहल्ला बेगू निवासी असलम उर्फ राजू पुत्र बाबू खां को बुधवार को गुजरात के मोरवी जिले से गिरफ्तार किया है। अपराधी जेल से फरारी के बाद पुलिस से बचने के लिए गुजरात के मोरवी में काम कर रहा था।

एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में ईनामी एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत को ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष निर्देश दिए। डीएसटी हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह को मुखबिर से अभियुक्त असलम उर्फ राजू खां के मोरबी में फैक्ट्री में काम करने की सूचना मिली।

सूचना पर भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में डीएसटी मोरबी पहुंची। मोरबी में फैक्ट्रियों की संख्या अधिक होने के कारण अभियुक्त को ढूंढने के लिए पुलिस टीम ने अलग-अलग फैक्ट्रियों में श्रमिकों के रूप में पहुंच तलाश की। पुलिस टीम को उक्त इनामी अभियुक्त मैगमा मिनिरल फैक्ट्री में काम करता हुआ मिला, जिसे पुलिस टीम ने डिटेन कर लिया। अभियुक्त को लेकर चित्तौड़गढ़ पहुंची टीम ने अभियुक्त को अनुसंधान अधिकारी थानाधिकारी कोतवाली चित्तौड़गढ़ को सुपुर्द किया।

इस मामले में था जेल में

बेगू थाना पुलिस ने दिनांक 02 अप्रेल, 2004 को असलम को 52.250 किलोग्राम अवैध अफीम परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 18 फरवरी 2010 को जिला कारागार से असलम उर्फ राजू सहित 23 कैदी जेल तोड़कर फरार हो गये थे। मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, वहीं दो अभियुक्त की मृत्यु हो चूकी है। असलम उर्फ राजू सहित 6 अभियुक्त फरार थे।

गिरफ्तार करने वाली टीम

डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल राजदीप सिंह, दिनेश व अजय।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version