Home Country झालावाड पुलिस (Jhalawar Police) की बड़ी कार्रवाई

झालावाड पुलिस (Jhalawar Police) की बड़ी कार्रवाई

0
झालावाड पुलिस (Jhalawar Police) की बड़ी कार्रवाई
झालावाड पुलिस (Jhalawar Police) की बड़ी कार्रवाई

1 करोड़ 70 लाख की अफीम की बरामद, कार सवार चार तस्करों के पास मिली 16 किलो 670 ग्राम अफीम

झालावाड पुलिस (Jhalawar Police) भवानी मंडी थाना पुलिस के द्वारा चार आरोपियों को मारूति सुजुकी रिट्ज कार मे तस्करी कर 16 किलो 670 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम ले जाते हुवे गिरफतार किया गया। बरामद मादक पदार्थ अफीम की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड 70 लाख रूपये है।

एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि दिनेश लुहार पुत्र देवी लाल (28) निवासी गुराड़ीया जोगा थाना मिश्रोली, मुकेश लुहार पुत्र कैलाशचन्द (30) निवासी पचपहाड़ थाना भवानीमण्डी हाल गुराड़ीया जोगा, मेहरबान बागरी पुत्र मोहनलाल (25) और कृष्ण कुमार बागरी पुत्र रामचन्द्र (22) निवासी लोलडा थाना मिश्रोली झालावाड़ को गिरफ्तार किया गया है।

झालावाड पुलिस (Jhalawar Police) एसपी तोमर ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की गिरफतारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत एएसपी चिरंजी लाल मीणा एवं सीओ किशोरसिंह चोहान के सुपविजन मे टीम गठित कर आ सूचना संकलित की जा रही है।

बुधवार को एसएचओ भवानीमण्डी रामनारायण भंवरिया के नेतृव में मय टीम द्वारा नाकाबंदी में सन्दिग्ध कार को रोक तलाशी में 16 किलो 670 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त कर आरोपियो को गिरफतार किया गया। तस्करों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
इन्होंने की कार्रवाई
झालावाड पुलिस (Jhalawar Police) एसएचओ रामनारायण भंवरिया, हैड कांस्टेबल निरंजन कुमार, कांस्टेबल राजेश,केसाराम, चुरामन, प्रेमसिंह और दिनेश कांस्टेबल चालक।

ये भी पढ़े – जयपुर GAD से खबर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version