
दिल्ली से आई सीबीआई टीम ने माछीवाड़ा (Machhiwada) साहिब में एक इमीग्रेशन दफ्तर पर दबिश दी। इस दौरान अधिकारियों ने कुछ जरूरी दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। यह मामला कुछ साल पहले का बताया जा रहा है। सीबीआई अधिकारी ने सिर्फ इतना ही कहा की हम किसी पुराने मामले में हम यहां पर पहुंचे हैं। जांच पूरी होने तक कुछ नहीं कहा जा सकता है।
जानकारी के अनुसार माछीवाड़ा (Machhiwada) इमीग्रेशन दफ्तर चलाने वाले बच्चों को कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और इंग्लैंड आदि देशों में भेजने का काम करते हैं। पीआर का काम भी ज्यादा है। डीएसपी समराला वरियाम सिंह का कहना है कि यह दबिश दिल्ली सीबीआई ने दी गई।
उन्होंने सहयोग की मांग की है। इसलिए इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं दी जा सकती है। सूत्रों के अनुसार जगदंबे इंटरनेशनल सर्विस इमीग्रेशन के नाम से यह दफ्तर चलाया जा रहा है। इसके मालिक का नाम बलविंदर सिंह है। बताया जा रहा है कि वह इस समय देश में नहीं है। सीबीआई की टीम मालिक के घर पर गई थी, वहां पर भी पूछताछ की गई है।
लट्टूराम के बारे में – आप सभी का स्वागत है, latturam.com पर जो हमेशा प्रकाश डालते हैं सत्य और असत्य पर। ये कलयुग है दोस्तों, लोगों के बहकावे में ना आए सिर्फ latturam.com पर आए।
ये भी पढ़े – राजस्थान विवि (University of Rajasthan) में नहीं बढ़ेगी फीस