HomePoliticsमहाराष्ट्र विधायक और युवा सेना के अध्यक्ष होने के साथ ही कवि...

महाराष्ट्र विधायक और युवा सेना के अध्यक्ष होने के साथ ही कवि भी हैं राजनेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray)

आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) एक राजनीतज्ञ हैं।

आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) का जन्म 1990 में मुंबई में हुआ। वो अभी 31 वर्ष के है। आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) अभी सिंगल हैं।

इनके पिता महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और मां रश्मि ठाकरे एक व्यवसायी है। आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) के दादा बाल ठाकरे (Bal Thackeray) शिव सेना (Shiv Sena) के संस्थापक और एक मशहूर कार्टूनिस्ट थे। आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) के पिता को फोटोग्राफी का शौक था। वही आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) की रूचि साहित्य में है। इनके भाई तेजस ठाकरे (Tejas Thackeray) एक वन्यजीव शोधकर्ता है।

आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) एक कवि भी है।

आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने पढ़ाई के दौरान अंग्रेजी में एक कविता को प्रकाशित किया। आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) का कविता संग्रह हिंदी और मराठी में छप गया है। आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने गीत एलबम उम्मीद में भी काम किया है। इस एलबम में 8 गीत है। उन्हें बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक भी रहा है।

आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) महाराष्ट्र के विधायक है।

आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) युवा सेना में शामिल होके राजनिति में आए। वो महाराष्ट्र सरकार में पर्यटन पर्यावरण मंत्री भी रहे है। 2009 में आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने शिव सेना का प्रचार किया और 2010 में वो शिव सेना में शामिल हुए। 2010 में उन्होंने युवा सेना की स्थापना की ओर इसके अध्यक्ष भी बने। 2017 में आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) को मुंबई डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया।

2018 में आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) को शिव सेना (Shiv Sena) का नेता और राष्ट्रीय कार्यकारी निकाय के सदस्य बनाया गया। 2019 में आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने मुंबई के वर्ली निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव लड़ा और इसमें उनको जीत मिली। आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) को अपने पिता की जगह पर कैबिनेट मंत्री का पद दिया गया और उन्होंने कैबिनेट मंत्री की जिमेदारियों को संभाला। 2020 में आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) को मुंबई उपनगरीय जिले के संरक्षक मंत्री के रूप में चुना गया।

लट्टूराम के बारे में – आप सभी का स्वागत है, latturam.com पर जो हमेशा प्रकाश डालते हैं सत्य और असत्य पर। ये कलयुग है दोस्तों, लोगों के बहकावे में ना आए सिर्फ latturam.com पर आए।

ये भी पढ़े – यह बंगाली एक्ट्रेस रहती हैं चर्चा में, 18 साल की उम्र में की थी शादी स्वस्तिका मुखर्जी (Swastika Mukherjee) ने

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments