चुनावी साल में राजस्थान भाजपा में गुटबाजी बढ़ती ही जा रही है आलम यह हो चला है कि केंद्रीय नेताओं के सामने भी भाजपा नेताओं का सिरफुट्टवल देखने को मिल जाता है ऐसी ही एक तस्वीर जोधपुर के बालेसर से सामने आई जहां मंच पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) बैठे हुए थे मंच बोलने का मौका पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ को दिया गया तो प्रताप सिंह ने माइक छीन लिया जिसके बाद सभा में हंगामा हो गया।
दरअसल पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ सभा को संबोधित करने पोडियम पर पहुंचे तो प्रताप सिंह ने उन्हें बोलने से रोक दिया और माइक लेकर दूसरी साइड चले गए जिसके बाद मंच पर हंगामा हो गया बीच-बचाव करने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया को आना पड़ा राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि बाबू सिंह राठौड़ को बोलने का मौका दिया जाए जिसके बाद समझाइश की गई और पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ को बोलने का मौका दिया गया हालांकि तब तक बाबू सिंह राठौड़ के समर्थकों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी थी।
गौरतलब है कि सियासी चुनावी साल में टिकट दावेदारों के बीच जमकर गुटबाजी देखने को मिल रही है इसी की बानगी मंच पर भी देखने को मिली बता दें कि यहां से राजेंद्र सिंह ईंदा, प्रताप सिंह ईंदा और सवाई सिंह ईंदा भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं और इन तीनों नेताओं के बीच पोस्टर वॉर भी देखने को मिला था हालांकि इन पोस्टरों से पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे की तस्वीर गायब रही ऐसें में आगामी दिनों में जोधपुर के बालेसर का सियासी पारा और बढ़ता है तो इसमें आश्चर्य की बात नहीं होगी।
लट्टूराम के बारे में – आप सभी का स्वागत है, latturam.com पर जो हमेशा प्रकाश डालते हैं सत्य और असत्य पर। ये कलयुग है दोस्तों, लोगों के बहकावे में ना आए सिर्फ latturam.com पर आए।
ये भी पढ़े – CM अशोक गहलोत का एक और सरप्राइज