झुंझुनूं निवासी बर्खास्त कांस्टेबल सुमित के खिलाफ ACB ने दर्ज किया आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज सुमित कुमार की पुलिस विभाग में ड्यूटी उदयपुर और बांसवाड़ा और आबकारी उदयपुर में डेपुटेशन के दौरान अपनी आय 22,76,148 रुपये के विरुद्ध 1,19,12,05217 रुपये मिली दिव्या मित्तल (Divya Mittal) और अन्य व्यक्तियों द्वारा भी सुमित के खातों में ट्रांसफर किए गए रुपये सुमित की आय निकली 523.34 फीसदी ज्यादा।
ये भी पढ़े – पीएम किसान (PM Kisan) सम्मान निधि किसानों को मिलेंगे दस हजार रुपए सालाना
Comments