Home Country CBI अधिकारी बन दुष्कर्म के प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर 10...

CBI अधिकारी बन दुष्कर्म के प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख मांगने के दो आरोपी डिटेन

0
CBI अधिकारी बन दुष्कर्म के प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख मांगने के दो आरोपी डिटेन
CBI अधिकारी बन दुष्कर्म के प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख मांगने के दो आरोपी डिटेन
CBI अधिकारी बन दुष्कर्म के प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख मांगने के दो आरोपी डिटेन

दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपयों की मांग करने के मामले में जिले की थाना कैथवाडा और CBI की टीम ने गुरुवार को थाना इलाके के झेंझपूरी गांव निवासी आरोपी मोहित मेव पुत्र इमरान और साहिल खान पुत्र इकबाल को डिटेन किया, जिसे बाद में सीबीआई टीम को सुपुर्द कर दिया।

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि थाना कैथवाडा क्षेत्र के ठगों द्वारा फेसबुक के जरिए लड़की बन दोस्ती के बाद मैसेंजर एप से वीडियो कॉलिंग कर सेक्स चैट करने के उपरांत पीड़ित से 10 लाख रुपए की मांग करने के मामले में दिल्ली से डीएसपी बीपी राजू के नेतृत्व में एक टीम भरतपुर आई थी। CBI टीम की सहायता के लिए एएसपी रघुवीर सिंह और सीओ आशीष कुमार के सुपरविजन में एसएचओ कमरुद्दीन खान की एक विशेष टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा सहायता चाहने पर सभी मुखबिरों को एक्टिव कर आसूचनाएं एकत्रित करने के साथ तकनीकी सहायता ली गई। गुरुवार को CBI और थाना कैथवाड़ा पुलिस की टीम ने दबिश देकर आरोपी झेंझपूरी गांव निवासी कमरूदीन खान व साहिल खान को गिरफ्तार कर लिया। मामले में एसएचओ कमरुद्दीन व कॉन्स्टेबल सपात की विशेष भूमिका रही।

ये भी पढ़े – करोली जिला (Karoli District) उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग का महत्वपूर्ण निर्णय

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version