Home Trending News भारत सरकार ने नीलामी (Auction) के परिणाम की घोषणा 19 मई, 2023...

भारत सरकार ने नीलामी (Auction) के परिणाम की घोषणा 19 मई, 2023 को की जाएगी

0
भारत सरकार ने नीलामी (Auction) के परिणाम की घोषणा 19 मई, 2023 को की जाएगी
भारत सरकार ने नीलामी (Auction) के परिणाम की घोषणा 19 मई, 2023 को की जाएगी

प्रतिभूतियों की बिक्री की अधिसूचित राशि के 5 प्रतिशत तक की राशि सरकारी प्रतिभूतियों की नीलामी (Auction) में अप्रतिस्पर्धी बोली सुविधा योजना के अनुसार पात्र व्‍यक्तियों और संस्थाओं को आवंटित की जाएगी।

  • 7.06% सरकारी प्रतिभूति 2028
  • 7.26% सरकारी प्रतिभूति 2033
  • 7.36% सरकारी प्रतिभूति 2052

भारत सरकार ने (i) मूल्य आधारित नीलामी (Auction), समान मूल्य विधि के माध्यम से 8,000 करोड़ रुपये (अंकित) की अधिसूचित राशि के लिए “7.06% सरकारी प्रतिभूति 2028”, (ii) मूल्य आधारित नीलामी, समान मूल्य विधि के माध्यम से 14,000 करोड़ रुपये (अंकित) की अधिसूचित राशि के लिए “7.26% सरकारी प्रतिभूति 2033” और (iii) मूल्य आधारित नीलामी, विविध मूल्य विधि के माध्यम से 11,000 करोड़ रुपये (अंकित) की अधिसूचित राशि के लिए “7.36% सरकारी प्रतिभूति 2052” की बिक्री (पुनर्निर्गम) करने की घोषणा की है। भारत सरकार के पास उपरोक्त प्रत्येक प्रतिभूति में 2,000 करोड़ रुपये की सीमा तक, अतिरिक्त अभिदान बनाए रखने का विकल्प होगा। ये नीलामियाँ, भारतीय रिजर्व बैंक, मुंबई कार्यालय, फोर्ट, मुंबई द्वारा 19 मई, 2023, (शुक्रवार) को संचालित की जाएगी।

नीलामी (Auction) हेतु प्रतिस्पर्धी और अप्रतिस्पर्धी दोनों बोलियां भारतीय रिजर्व बैंक कोर बैंकिंग सोल्यूशन (ई-कुबेर) प्रणाली पर इलेक्ट्रॉनिक प्रपत्र में 19 मई, 2023 को प्रस्तुत की जानी चाहिए। अप्रतिस्पर्धी बोलियां पूर्वाह्न 10:30 बजे से पूर्वाह्न 11:00 बजे के बीच और प्रतिस्पर्धी बोलियां पूर्वाह्न 10:30 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे के बीच प्रस्तुत की जानी चाहिए।

नीलामी (Auction) के परिणाम की घोषणा 19 मई, 2023 (शुक्रवार) को की जाएगी और सफल बोलीदाताओं द्वारा भुगतान 22 मई, 2023 (सोमवार) को किया जाएगा।

ये भी पढ़े – प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल 74 IAS के तबादले कई जिलों के कलेक्टर (District Collector) बदले

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version