HomeCountryगांजे की खेती (Cannabis Cultivation) करते आरोपी गिरफ्तार

गांजे की खेती (Cannabis Cultivation) करते आरोपी गिरफ्तार

गांजे की खेती (Cannabis Cultivation) करते आरोपी गिरफ्तार

15.330 किलो हरा गांजा और 1.720 किलो सुखा गांजा जब्त थाना हरनावदाशाहजी पुलिस ने थाना क्षेत्र के सहजनपुर गांव में अवैध मादक पदार्थ गांजा की खेती कर रहे आरोपी मोहन लाल कुशवाह पुत्र रामरतन (61) को गिरफ्तार कर 15 किलो 330 ग्राम गांजे के पौधे और 1 किलो 720 ग्राम सूखा गांजा बरामद किया है।

एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि जिले में अवैध गांजे की खेती (Cannabis Cultivation) मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान की सफलता में सूचना मिलने पर एएसपी जिनेंद्र कुमार जैन व सीओ गिरधर सिंह के सुपरविजन और एसएचओ झण्डेल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना क्षेत्र के सहजनपुर गांव में आरोपी के खेत पर दबिश दी गई।

मौके पर मादक पदार्थ गांजा की खेती करते पाए जाने पर भारी मात्रा में गांजे की खेती (Cannabis Cultivation) जप्त कर आरोपी मोहनलाल को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। जिससे पुलिस की टीम अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़े – पूर्व कैबिनेट मंत्री व पंजाब कांग्रेस प्रभारी, बायतु विधायक हरीश चौधरी (Harish Choudhary) पहुंचे लोक कलाकार चम्पेखां के घर

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments