चम्पेखां पिछले कई दिनों से लकवाग्रस्त होने से चल रहे है बीमार माननीय विधायक हरीश चौधरी जी ने चम्पेखां के घर जाकर जाने हालचाल व हर सम्भव मदद का दिया भरोसा।
माननीय हरीश चौधरी (Harish Choudhary) जी ने बायतु में अपनी सुरीली आवाज़ से राजस्थानी लोक कला के इतिहास में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले लोक संगीतकार बायतु भोपजी निवासी चंपे खान जी से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकरी ली और ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। की।साथ ही हरीश चौधरी (Harish Choudhary) ने बताया कि एक दौर था जब हर गाँव ढाणी में चंपेख़ान जी की सुरीली आवाज़ उस जमाने के टैप रिकॉर्डर में सुनाई देती थी, उनके संगीत का हर शब्द लोक कला की विरासत है। बता दे कि हरीश चौधरी जी हमेशा अपनी क्षेत्र की जनता के दुख दर्द में हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़े मिलते है। इस दौरान एडवोकेट महावीर जीनगर साथ में थे।
ये भी पढ़े – अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने लोगों से अनपढ़ और फर्जी डिग्री वालों को वोट नहीं देने की अपील की
Comments