Home Country एसआइ (SI) की तैयारी कर रही थी छात्रा पुलिस (Police) वर्दी में...

एसआइ (SI) की तैयारी कर रही थी छात्रा पुलिस (Police) वर्दी में तस्करी, ड्रग्स सहित गिरफ्तार..!!

0
एसआइ (SI) की तैयारी कर रही थी छात्रा पुलिस (Police) वर्दी में तस्करी, ड्रग्स सहित गिरफ्तार..!!
एसआइ (SI) की तैयारी कर रही थी छात्रा पुलिस (Police) वर्दी में तस्करी, ड्रग्स सहित गिरफ्तार..!!

तानाडा थाना पुलिस (Police) ने सेनापति भवन के पास ड्रग्स की सप्लाई में लिप्त एक छात्रा को गुरुवार रात गिरफ्तार कर 15 ग्राम एमडीएमए ड्रग् और अफीम का 52 ग्राम दूध जब्त किया। उससे एक बाइक भी बरामद की गई है। वह दो साल से हॉस्टल में रह रही थी और बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई व एसआइ (SI) की तैयारी के साथ ड्रग्स की खरीद-फरोख्त में लिप्त थी।

आरपीएस व थानाधिकारी मिनाक्षी ने बताया कि

सेनापति भवन और आस-पास के क्षेत्र में युवकों के ड्रग्स में लिप्त होने व मादक पदार्थ के खरीद-फरोख्त होने की सूचना मिली। कांस्टेबल पूनाराम को एक युवती के ड्रग्स की सप्लाई में लिप्त होने के बारे में महत्वपूर्ण सूचना मिली। पुलिस (Police) ने संदिग्धों पर नजर रखी। सायंकालीन गश्त के दौरान सेनापति भवन चौराहे के पास एक युवती पुलिस (Police) को देख घबरा गई और भागने लगी। पुलिस (Police) ने पीछा कर ट्विंकल को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके पास 15 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स व अफीम का 52 ग्राम दूध मिला। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर मूलत: फींच गांव में हमीर नगर हाल सेनापति भवन के पास रिद्धी सिद्धी गर्ल्स पीजी छात्रावास निवासी ट्विंकल बिश्नोई 24 पुत्र ओगड़राम गोदारा को गिरफ्तार किया। उससे एक बाइक भी बरामद की गई। कार्रवाई में एसआइ भंवरसिंह, कांस्टेबल पूनाराम, लादाराम, अनू खोजा व भागीरथराम शामिल रहे।

बीए द्वितीय वर्ष के साथ थानेदार बनने की तैयारी:

आरोपी टिवंकल बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। वह छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही है। बीए द्वितीय वर्ष के साथ-साथ वह पुलिस उप निरीक्षक (एसआइ) (थानेदार) बनने की तैयारी भी कर रही थी।

पुलिस (Police) की वर्दी पहनकर हॉस्टल से निकलती

आरोपी छात्रा से पूछताछ व जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। वह पुलिस (Police) कांस्टेबल की फर्जी वर्दी पहनकर छात्रावास से निकलती थी और मादक पदार्थ लेकर आती थी। मोबाइल में पुलिस (Police) वर्दी पहने फोटो भी मिली है। वह दो साल से छात्रावास में रह रही है। वह सेनापति भवन के आस-पास छात्रों व युवकों को ड्रग्स सप्लाई करती थी। उसने गोविंद बिश्नोई से मादक पदार्थ लाने की जानकारी दी है। जो पकड़ में नहीं आ सका है।

लट्टूराम के बारे में – आप सभी का स्वागत है, latturam.com पर जो हमेशा प्रकाश डालते हैं सत्य और असत्य पर। ये कलयुग है दोस्तों, लोगों के बहकावे में ना आए सिर्फ latturam.com पर आए।

ये भी पढ़े – बॉलीवुड के साथ ओटीटी पर भी कर रही है राज एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version