जालौर (Jalore) की घटना 25 लाख की फिरौती मांगने का कोतवाली में मामला हुआ दर्ज, लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा नाम के व्यक्ति ने मैसेज के जरिए मांगी फिरौती, फिरौती के साथ जान से मारने की भी दी धमकी, चुरू निवासी प्यारेलाल जालोर जिले में करता है फाइनेंस का काम, कोतवाली पुलिस कर रहीं हैं मामले की जांच।
ये भी पढ़े – जयपुर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) से जुड़ी खबर