Home क्राइम अवैध शराब के खिलाफ पुलिस(Police) की कार्यवाही

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस(Police) की कार्यवाही

0
Police
Police
Police action against illegal liquor
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस(Police) की कार्यवाही

पंजाब से ट्रक का कर रही थी पुलिस सीमा में आते ही जोधपुर पुलिस ने 40 लाख की शराब पकड़ी, गुजरात ले जा रहे थे

जोधपुर से हाेकर गुजरात ले जाई जा रही 40 लाख की अवैध शराब को जोधपुर पुलिस(Police) ने जब्त किया है। पंजाब से आ रहे ट्रक में पशु चारा व मतीरों के बीज के बोरो के नीचे छुपा कर 400 से अधिक कार्टन रखे गए थे। जिसे पुलिस ने बनाड़ में पकड़ा। अवैध शराब के साथ ट्रक चालक, खलासी व शराब मालिक का आदमी मिला तीनों को पुलिस ने हिरासत में लिया।

ट्रक का पंजाब से पीछा किया जा रहा था। बराबर लोकेशन जोधपुर पुलिस(Police) को अपडेट की जा रही थी। जैसे ही जोधपुर की सीमा में प्रवेश किया तब बनाड़ थाना क्षेत्र में कमिश्नर रविदत्त गौड़, डीसीपी अमृता दुहान के सुपरविजन में एडीसीपी नाजिम अली ने टीम बना कर नाकाबंदी करवाई। टीम में एसएचओ मंडोर, करवड़, मथानिया बनाड़ सहित प्रोबेशन पर लगे आईपीएस बी आदित्य भी मौजूद थे। जैसे ही ट्रक बनाड़ थाना की सीमा में पहुंचा टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपी ट्रक चालक सिरोही निवासी हीराराम और खलासी रामलाल के साथ धनारी खेड़ापा निवासी ईश्वरलाल को हिरासत में लिया। ट्रक की तलाशी ली तब मतीरे के बीच के बोरों के नीचे शराब के कार्टन बरामद किए। इस अवैध शराब की कीमत 40 लाख से अधिक है। ट्रक चालक के पास से पशु आहार की बिल्टी मिली वह फर्जी निकली। इस बिल्टी पर जो नंबर थे पुलिस ने उस पर फोन लगाया तब पता चला कि उसने कोई पशुआहार मंगवाया भी नहीं था।

पुलिस(Police) को लगातार व्हाट्सअप पर ट्रक की लोकेशन भी दी जा रही थी। और सूचना मिली कि भोपालगढ़ रोड फाटक से होते हुए आ रहे एक ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब लादी गई है। रात दस बजे बनाड़ थाने के सामने नाकाबंदी की तब 12 चक्का एक ट्रक को रुकवाया। चालक हीराराम से ट्रक में लदे माल के बारे में पूछा तब उसने पशु आहार होना बताया। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो पीछे मतीरों के बीज के नीचे अवैध शराब के कार्टन थे।

पुलिस(Police) को लगातार व्हाट्सअप पर ट्रक की लोकेशन भी दी जा रही थी। और सूचना मिली कि भोपालगढ़ रोड फाटक से होते हुए आ रहे एक ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब लादी गई है। रात दस बजे बनाड़ थाने के सामने नाकाबंदी की तब 12 चक्का एक ट्रक को रुकवाया। चालक हीराराम से ट्रक में लदे माल के बारे में पूछा तब उसने पशु आहार होना बताया। पुलिस(Police) ने ट्रक की तलाशी ली तो पीछे मतीरों के बीज के नीचे अवैध शराब के कार्टन थे।

थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि यह ट्रक रात होल्ड जोधपुर में ही होना था, अलसुबह उसे गुजरात जाना था। शराब पंजाब से परिवहन होना सामने आया है। ट्रक चालक सिरोही निवासी हीराराम और खलासी रामलाल के साथ धनारी खेड़ापा निवासी ईश्वरलाल को हिरासत में लिया है। पड़ताल में सामने आया कि ट्रक चालक द्वारा 15 दिन पहले भी भारी मात्रा में शराब का ट्रक लाया गया था जो डूंगरगढ़ में खाली करवाया गया था।

ये भी पढ़े – बाडमेर(Barmer) शादी से पहले दुल्हन की आत्महत्या

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version