Home Country ऑस्ट्रेलियाई CEOs से मिले PM Modi आज सिडनी में भारतीयों को संबोधित...

ऑस्ट्रेलियाई CEOs से मिले PM Modi आज सिडनी में भारतीयों को संबोधित करेंगे हैरिस पार्क का नाम बदलकर ‘लिटिल इंडिया’ किया जाएगा

0
ऑस्ट्रेलियाई CEOs से मिले PM Modi आज सिडनी में भारतीयों को संबोधित करेंगे हैरिस पार्क का नाम बदलकर 'लिटिल इंडिया' किया जाएगा
ऑस्ट्रेलियाई CEOs से मिले PM Modi आज सिडनी में भारतीयों को संबोधित करेंगे हैरिस पार्क का नाम बदलकर 'लिटिल इंडिया' किया जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। वे आज सिडनी के ओलिंपिक पार्क में भारतीय मूल के 20 हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित करेंगे। इस प्रोग्राम के लिए गाड़ियों और प्राइवेट चार्टर से लोगों को सिडनी लाया जा रहा है, जिसे मोदी एयरवेज और मोदी एक्सप्रेस नाम दिया गया है। कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज भी शामिल होंगे।
ऑस्ट्रेलिया में PM Modi की मौजूदगी में हैरिस पार्क के इलाके का नाम बदलकर ‘लिटिल इंडिया’ कर दिया जाएगा। इससे पहले सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई अखबार को दिए इंटरव्यू में PM मोदी ने कहा कि वे भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं। इसमें डिफेंस और सुरक्षा संबंध शामिल हैं, ताकि इंडो-पैसेफिक क्षेत्र को बेहतर बनाया जा सके।

PM Modi बोले- ऑस्ट्रेलिया के साथ सहयोग बढ़ाने पर होगी चर्चा

उन्होंने कहा- मैं ऐसा इंसान नहीं हूं कि जो आसानी से संतुष्ट हो जाए, और में जानता हूं कि ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज भी ऐसे ही हैं। मुझे यकीन है कि जब हम सिडनी में मिलेंगे तो इस पर चर्चा होगी कि हम अपने रिश्तों को अलग स्तर पर कैसे ले जा सकते हैं, साथ मिलकर बेहतर काम कैसे कर सकते हैं और सहयोग को कैसे बढ़ा सकते हैं। मोदी राजीव गांधी के बाद ऑस्ट्रेलिया जाने वाले दूसरे प्रधानमंत्री हैं।

दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) भारतीय समय के मुताबिक 22 मई की दोपहर सिडनी पहुंचे। यहां उन्होंने एयरपोर्ट के बाहर भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की। 

PM Modi एल्बनीज से मुलाकात करेंगे

मोदी 24 मई को ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंटनी एल्बनीज से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों को लेकर बातचीत करेंगे। PM Modi यहां ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर जनरल डेविड जॉन हर्ले से भी मुलाकात करेंगे। 25 मई को सुबह दिल्ली वापस आ जाएंगे।

ये मोदी का दूसरा ऑस्ट्रेलिया दौरा

ये PM Modi का दूसरा ऑस्ट्रेलिया दौरा है। इसके पहले वो 2014 में सिडनी गए थे। मोदी के शुरुआती शेड्यूल के मुताबिक उन्हें ऑस्ट्रेलिया QUAD की बैठक के लिए जाना था। हालांकि अमेरिका में चल रही कर्ज की समस्या के कारण बैठक को G7 समिट के दौरान जापान में ही कर लिया गया। इसके बावजूद PM ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा रद्द नहीं किया।

‘PM Modi के लिए जुटने वाली भीड़ को मैनेज करना चुनौती’
QUAD की बैठक के दौरान एल्बनीज ने कहा था कि सिडनी के जिस कम्युनिटी रिसेप्शन में PM मोदी का कार्यक्रम होगा, उसमें 20 हजार लोगों की ही क्षमता है। ऐसे में एल्बनीज ने मोदी को बताया कि उनके सामने भीड़ को मैनेज करने की चुनौती है।
एल्बनीज ने अपने भारत दौरे को भी याद किया। जब 90 हजार लोगों ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनका और मोदी का स्वागत किया था। इस पर बाइडेन ने कहा- मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए।

ये भी पढ़े – चतुर्थ राष्ट्रीय जल पुरस्कार (National Water Awards) 17 जून, 2023 को प्रदान किया जाएगा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version