जैसलमेर रविवार की दोपहर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मूसलाधार बारिश के साथ चक्रवात ओलावर्ष्टि (Cyclone Rain Hail) के कारण रामदेवरा निवासी कानाराम (55)पुत्र भाकर राम व उसका पोता विक्रम(12)पुत्र देवाराम प्रतिदिन की भांति बकरियां चराने जंगल में गए थे। तभी तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से उसकी चपेट में आ गए। जिससे उन्हें कहीं भी जंगल मे बचने के लिए सुरक्षित स्थान नहीं मिला ।
इससे उन दोनों की वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई। बारिश थमने के पश्चात परिजनों ने उनकी खोजबीन की तो देर रात्रि में उनके शव सुनसान जंगल में मिले। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार में हाहाकार मच गया। पुलिस ने भी मृतक के परिवारजनों के घर पहुंच कर मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। चक्रवात व मूसलाधार बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है कई कच्चे-पक्के मकान ढहने के भी समाचार मिले हैं।
ये भी पढ़े – केंद्र ने देश में अरहर और उड़द (Arhar and Urad) के भंडारण की निगरानी के लिए कई पहल की हैं