Home Country जल जीवन मिशन के तहत विराटनगर में नई संशोधित योजनाऐं स्वीकृत –...

जल जीवन मिशन के तहत विराटनगर में नई संशोधित योजनाऐं स्वीकृत – कर्नल राज्यवर्धन (karnal raajyavardhan)

0
जल जीवन मिशन के तहत विराटनगर में नई संशोधित योजनाऐं स्वीकृत - कर्नल राज्यवर्धन (karnal raajyavardhan)
जल जीवन मिशन के तहत विराटनगर में नई संशोधित योजनाऐं स्वीकृत - कर्नल राज्यवर्धन (karnal raajyavardhan)

139.16 करोड़ से 41 गांवों में होंगे पेयजल के विभिन्न कार्य – कर्नल राज्यवर्धन (karnal raajyavardhan)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री का आभार – कर्नल राज्यवर्धन (karnal raajyavardhan)

जल जीवन मिशन योजना के तहत जयपुर ग्रामीण विराटनगर विधानसभा के 41 गांवों में 139.16 करेड़ रूपये से विभिन्न पेयजल कार्य होंगे। पूर्व में इन कार्यों के लिए 48.67 करोड़ रूपये स्वीकृत हुए थे और अब 90.49 करोड़ रूपये की नई राशि स्वीकृत हुई है। जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पेयजल कार्यों के लिए नई राशि स्वीकृत करने पर कर्नल राज्यवर्धन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है।

कुल राशि से विराटनगर के बीहाजर, जसंवतपुरा, रामचन्द्रपुरा, सांगा का बास, चक सांगा का बास, श्यामपुरा, ठीकरिया, नाथावाला, कारोली, भगवतपुरा, बनीपार्क, नीलका, बागावास अहिरान, छापुड़ा कलॉ, छापुड़ा खुर्द, दौलाज, ढाणी गैसकान, बजरंगपुरा, भाबरू, आंतेला, राजनौता, गंगूपुरा, खेलना, किरारोद, जोधपुरा, प्रेमनगर, ओमनगर, आदर्शनगर, मंढ़ा, भांकरी, मैड, बाडीजोड़ी, भामोद, खातोलाई, कल्याणपुरा, बड़डोदा, झीडगढ़, प्रागपुरा, पाछूडाला, बडनगर, और ललाणा गांवों में आवश्यकता अनुसार नलकूप खोदने, 10 पानी की बड़ी टंकीयों का निर्माण, 18 पानी के टैंकरों का निर्माण, 18 पम्प हाउस का निर्माण एवं पाइप लाइन डालने का कार्य किया जाऐगा।

जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के 41 गांवों में विभिन्न कार्यों के लिए नई राशि स्वीकृत होने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। इसपर क्षेत्रीय ग्रामीण जनता, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपने सांसद का आभार व्यक्त किया है।

ये भी पढ़े – पंकज चौधरी IPS ने पाँच दिवसीय “आर्ट ऑफ़ लिविंग” (Art of Living) गवर्न्मेंट कार्यक्रम में हिस्सा लिया

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version