भारत द्वारा 11 मई 1998 को सफल नाभिकिय परिक्षण एवं विश्व नाभिकीय वर्ग में सम्मिलित होने के उपलक्ष्य में हर वर्ष इस दिवस को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day) मनाया जाता है। भारत सरकार के प्रौद्योगिकी विकास परिषद् द्वारा 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day) किया गया। रक्षा प्रोग्शाला, जोधपुर द्वारा आज इस दिवस को मनाया।
इस वर्ष के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day) के मूल विषय “स्कूल से नवाचार- युवा मानस को अभिनव परिवर्तन के लिए प्रदीप्त करना” को ध्यान में रखते हुए जोधपुर स्कूल के कक्षा 8 से 12वी के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान मॉडल एवं झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे जोधपुर के 22 विद्यालयों के लगभग 41 विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को प्रस्कृत किया गया। इसके तहत, स्पर्श अग्रवाल एवं अभिनव ओझा (सेंट एंस स्कूल) के मॉडल “रोबोटिक्स ग्लव्स” को प्रथम, ध्रुव कल्ला एवं अनमोल खरे (बोधि इंटरनेशनल स्कूल) के मॉडल “वान डी ग्राफ्फ़” मॉडल को द्वितीय व आदित्य सरण एवं विष्णु जोधा (केंद्रीय विद्यालय न.1एयर फ़ोर्स) के मॉडल “स्मार्ट हेलमेट” तथा जूहीव्यास एवं नंदिता माथुर (मयूर चोपासनी स्कूल) के मॉडल सारथी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन प्रयोगशाला के विज्ञान एवं प्रद्योगिकी मंच के बैनर तहत डॉ प्रदीप नारायण, वैज्ञानिक- एफ कि अध्यक्षता में किया गया। प्रौद्योगिकी दिवस के मुख्य कार्यक्रम का आगाज प्रयोगशाला व आमंत्रित उच्चाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम के उदघाटन संबोधन में श्री आर वी हरा प्रसाद, उत्कृष्ट वैज्ञानिक व निदेशक रक्षा प्रयोगशाला ने युवा मानस के नवाचार व भविष्य कि रक्षा प्रौद्योगिकी महता पर प्रकाश डाला।
फिर इन्होने स्कूल विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित भविष्य कि विज्ञान मॉडल कि भूरी- भूरी प्रंशंसा की। आई आई टी जोधपुर के प्रोफेसर प्रदिप कुमार तिवारी द्वारा “रोल ऑफ़ टेक्नोलॉजी फॉर वाटर ससतैनैबिलिटी इन राजस्थान” विषय पर आमंत्रित वार्ता दिया गया। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day) 2023 का व्याख्यान रक्षा प्रयोगशाला के वैज्ञानिक श्री बोबिन मंडल, वैज्ञानिक – एफ द्वारा “डेवलपमेंट ऑफ़ लैटेंट हीट स्टोरेज (पी सी एम ) बेस्ड थर्मल मैनेजमेंट टेक्नोलॉजीज फॉर हाई एनर्जी लेज़र सिस्टम” पर दिया गया एवं डी आर डी ओ मुख्यालय द्वारा प्रदत मेडल और साइटेशन से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ योजना जानू, वैज्ञानिक- इ व सदस्य सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंच के द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम युवा मानस के नवाचार व भविष्य के प्रद्योगिकी के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करने के दिशा में एक अभिनव प्रयास था।
ये भी पढ़े – वैज्ञानिकों(Scientists) ने ढूंढा डीजल का विकल्प सोलन में हो रहा चमत्कार, शैवाल से बना ईंधन कई तरह आएगा काम