बुनकर सेवा केंद्र (Weavers Service Centre), वस्त्र मंत्रालय , भारत सरकार और आर्क कॉलेज ऑफ डिजाइन के बीच आज जयपुर में हस्तशिल्प, वस्त्र डिजाइन के नवाचार को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। बुनकर सेवा केंद्र (Weavers Service Centre), जयपुर के उपनिदेशक श्री तपन शर्मा और आर्क कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन कि निदेशक श्रीमती अर्चना सुराना ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए ।
बुनकर सेवा केंद्र (Weavers Service Centre) के उपनिदेशक श्री तपन शर्मा ने बताया कि डिज़ाइनिंग क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे विविध बुनाई तकनीक पर जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के लिए एक से तीन महीने की अवधि के लिए इंटर्नशिप का आयोजन किया जाएगा। श्री तपन शर्मा ने बताया कि कॉलेज में छात्रों को विशेष बुनाई, रंगाई, छपाई और अन्य वस्त्र अलंकरण तकनीकों का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। श्री शर्मा ने बताया कि इस क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों को उद्यमिता के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा।
Comments