HomeCountryराजस्‍थान में आने वाला है मानसून, IMD ने बताई तारीख और कैसी...

राजस्‍थान में आने वाला है मानसून, IMD ने बताई तारीख और कैसी रहेगी बरसात

राजस्‍थान में आने वाला है मानसून, IMD ने बताई तारीख और कैसी रहेगी बरसात

मानसून से ठीक पहले चक्रवाती तूफान ने प्रदेश के कुछ जिलों में बाढ़ के हालात बना दिए हैं। ज्यादातर जिलों में अच्छी बरसात हुई है। वहीं अब जल्द ही मानसून भी खुशखबर देने वाला है। मानसून अपनी गति से आगे बढ़ रहा है और 30 जून तक प्रदेश में एंट्री कर लेगा।

मौसम केंद्र (IMD) जयपुर के अनुसार मानसून के पूर्व से पश्चिम की ओर आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है और जून के अंतिम सप्ताह तक मानसून प्रवेश कर लेगा। 25 जून से प्रदेश में एक बार पुन : बरसात का दौर शुरू होगा। उस चरण में मानसून एंट्री कर लेगा।

ये भी पढ़े – रालोपा (Ralopa) का भीलवाड़ा में हल्ला बोल

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments