Home Country बीरमाना (Birmana) में सहायक अभियंता विद्युत कार्यालय की किया गया उद्धघाटन

बीरमाना (Birmana) में सहायक अभियंता विद्युत कार्यालय की किया गया उद्धघाटन

0
बीरमाना (Birmana) में सहायक अभियंता विद्युत कार्यालय की किया गया उद्धघाटन
बीरमाना (Birmana) में सहायक अभियंता विद्युत कार्यालय की किया गया उद्धघाटन
बीरमाना (Birmana) में सहायक अभियंता विद्युत कार्यालय की किया गया उद्धघाटन

बीरमाना (Birmana) में श्रीमान डूंगर राम जी गेधर अध्यक्ष शिल्प एंव माटीकला बोर्ड द्वारा फीता काटकर सहायक अभियंता कार्यालय का उद्धघाटन किया गया। साथ ही नवनियुक्त सहायक अभियंता संजय स्वामी को नियुक्ति पत्र देकर राज्यमंत्री ने बधाई दी। इस मौके पर सूरतगढ़ ग्रामीण सहायक अभियंता राजेश भूरिया, सूरतगढ़ सहायक अभियंता राजेश मीणा, jen अंकुश जी, पंकज जी , संजीव जी, आशा वर्मा, बीरमाना (Birmana) सरपंच सरजीत टाक, 6 डीडब्ल्यूएम सरपंच केसराराम टाक, पदमपुरा सरपंच सुभाष गोदारा, हरदासवाली सरपंच राधेश्याम घोड़ेला, उदयपुर सरपंच दिलावर खान, गोपालसर सरपंच दुंकल राम और पंचायत समिति सदस्य विक्रम टाक ,पूर्व सरपंच ओमप्रकाश गेदर, ओर rvtka अद्यक्ष लालचंद टाक एंव आसपास की ग्रामपंचायतो से सैंकड़ो की सँख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

ये भी पढ़े – राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights) से जुडी सुचना

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version