Home Country झगड़े के बाद पति ने पत्नी को गोली मारी (Shot) लाश को...

झगड़े के बाद पति ने पत्नी को गोली मारी (Shot) लाश को नहलाकर घर में छुपाया

0
झगड़े के बाद पति ने पत्नी को गोली मारी (Shot) लाश को नहलाकर घर में छुपाया
झगड़े के बाद पति ने पत्नी को गोली मारी (Shot) लाश को नहलाकर घर में छुपाया
झगड़े के बाद पति ने पत्नी को गोली मारी (Shot) लाश को नहलाकर घर में छुपाया

दंपती के बीच आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी की गोली मारकर (Shot) हत्या कर दी। हत्या के बारे में किसी को पता नहीं चले, इसके लिए उसके शव को नहलाया और कपड़े जमीन में दफना कर लाश को छिपा दिया। मामला भरतपुर के पहाड़ी थाना इलाके के इखनाका गांव में बुधवार रात 9 बजे का है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शहनाज और वाहिद के बीच लंबे समय से झगड़ा चल रहा था। इसी पारिवारिक विवाद में उसकी जान चली गई। थाना अधिकारी शिवलहरी ने बताया कि वाहिद (35) किराए पर बोलेरो चलाता है। बुधवार रात को वह गाड़ी लेकर 8 बजे अपने घर पहुंचा था। घर पहुंचा तब तक उसके तीनों बच्चे सो चुके थे। इसी बीच पत्नी शहनाज (30) के साथ उसका झगड़ा हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि वाहिद गुस्से में कमरे में रखा देसी कट्‌टा निकाल लाया और शहनाज के सीने में गोली मार दी। गोली मारी (Shot) लगते ही उसकी मौत हो गई।

इधर, फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ाेसियों को शक हुआ तो उसके घर पहुंचे। लेकिन उसने गोली मारी (Shot) के लिए मना कर दिया। इसके बाद पत्नी की लाश को नहलाया, उसके खून से सने कपड़े बदलकर घर में दफना दिए और एक कपड़े में लाश को बांधकर चारपाई के नीचे छिपा दिया।

रातभर चला पंचायत का दौर, बात नहीं बनी तो हुआ फरार

थाना अधिकारी ने बताया कि पुलिस को गुरुवार सुबह इसकी जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों की भीड़ लगी थी। ग्रामीणों से पूछताछ की तो पता चला कि पड़ोसियों ने गोली मारी (Shot) की आवाज सुनी तो पता चला कि वाहिद ने शहनाज की हत्या कर दी है।
शहनाज के घरवालों को सूचना दी गई और पंचायत बुलाई गई। पंचायत में इस मामले को रफा-दफा करने के लिए वाहिद ने शहनाज के घरवालों को 20 लाख रुपए तक देने का ऑफर किया, लेकिन वे नहीं माने। रातभर पंचायत में बात नहीं बनी तो सुबह पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची तो वाहिद फरार हो चुका था। इसके बाद घर के आंगन को खोदा गया तो उसमें से खून से सने कपड़े मिले। शहनाज के परिजनों की रिपोर्ट पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़े – आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में डॉ किरोड़ी लाल मीना राज्यसभा सांसद ने प्रेस वार्ता CM अशोक गहलोत को साधा निशाना

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version