डलहौजी से दिल्ली जा रही HRTC वोल्वो में नौ यात्रियों को नहीं दिया टिकट
HRTC कंडक्टरों की आ रही है शिकायतें कई लोकल रूटों पर भी कंडक्टर टिकटें नहीं दे रहे हैं इतनी सैलरी ले रहे हैं फिर भी घोटाले कर रहे है ऐसे दोषी परिचालकों की वजह से एचआरटीसी घाटे में चल रही है दोषी परिचालकों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी डलहौजी से दिल्ली जा रही एचआरटीसी वोल्वो में नौ यात्रियों को नहीं दिया टिकट, फ्लाइंग ने दबोचा।
हिमाचल पथ परिवहन निगम की वोल्वो बस में परिचालक द्वारा सवारियों का टिकट न देकर आठ हजार से अधिक राशि का गबन करने का मामला सामने आया है। निगम प्रबंधन ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बस परिचालक को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि डलहौजी से दिल्ली जा रही थी और बस में करीब 42 यात्री सवार थे, इसमें नौ यात्रियों को परिचालक द्वारा टिकट नहीं दिए गए थे।
HRTC प्रबंधन के उडऩदस्तों के निरीक्षण के दौरान यदि परिचालक टिकटों के साथ छेड़छाड़ व अन्य मामलों में संल्पित पाया जाता है, तो इस पर प्रबंधन बस परिचालक को संस्पेंड भी करेगा और अन्य कार्रवाई भी। जानकारी के अनुसार बुधवार को एचआरटीसी की वोल्वो बस डलहौजी-दिल्ली रूट पर जा रही थी। इस दौरान बस में 42 यात्री सवार थे। एचआरटीसी की वोल्वो बस जब पंजाब के कुराली के पास पहुंची तो निगम के उडऩदस्ते ने बस को रोककर चैक किया। चैकिंग के दौरान बस में सवार यात्रियों की टिकटों की जांच की गई। फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने मौके पर बस में किए निरीक्षण में पाया कि 42 यात्रियों में से नौ यात्रियों को टिकट नहीं था।
जांच में पता चला है कि बस परिचालक ने बस में नौ यात्रियों की टिकट ही नहीं बनाई थी। इसमें से राजा का तालाब से दिल्ली एसीसी का टिकट 2538 रुपए, दो यात्रियों का तलवाड़ा से पिपली का 1510 रुपए, एक पैसेंजर बनीखेत से मुरथल तक 1427 रुपए, दो पैसेंजर बिना टिकट पठानकोट से चंडीगढ़ 1494 रुपए, एक सवारी बिना टिकट रेहान से मुरथल 1149 रुपए व एक यात्री बिना टिकट ऊना से चंडीगढ़ टिकट 349 रुपए कुल राशि 8467 रुपए का गबन पाया गया है।
ये भी पढ़े – झालावाड पुलिस (Jhalawar Police) की बड़ी कार्रवा
Comments