Home राज्यवार खबरें राजस्थान शनिवार सांयकाल बीसलपुर डेम(Bisalpur Dam) में बोटिंग कर रहे 7 लोगो के...

शनिवार सांयकाल बीसलपुर डेम(Bisalpur Dam) में बोटिंग कर रहे 7 लोगो के डुबने की सूचना मिलने पर स्थानिय प्रशासन में हडकंप मच गया

0

जानकारी में आया है कि जयपुर झोटवाडा निवासी टोडारायसिंह पंचायत समिति के कनिष्ट अभीयंता मोहसिन खान अपनी पत्नी साहिस्ता बानो, साडू तालिब हुसैन, साली सगुप्ता बानो व इनके बच्चो के साथ घुमने निकले थे। टोडारायसिंह थाना क्षैत्र थडोली गांव के कैचमैंट एरिया में मिनी गोवा स्पॉट से एंट्री कर बीसलपुर डेम(Bisalpur Dam) में बोटिंग करने गए थें जिनकी नाव पलटने से 7 लोग डूब गये। सूचना मिलने पर स्थानिय मछुआरो ने 5 लोगो को बचा लिया लेकिन 2 लोग अब में लापता है। लापता लोगो में कनिष्ट अभीयंता मोहसिन खान व नाविक बद्री गुर्जर लापता है। घटना की सूचना स्थानिय प्रशासन ने अजरमेर एस आर डी एफ को दी जीस पर रविवार सुबह एसआरडीएफ की टीम बीसलपुर पहुची और लापता लोगों की की तलाश शुरू कर दी।

क्षमता से अधिक लोग बैठने हुआ हादसा

टोडारायसिंह के कनिष्ट अभीयंता मोहसिन खान शनिवार को पिकनिक मनाने बीसलपुर डेम(Bisalpur Dam) गये जहां उन्हे मोटर बोट नही मिली इससे उन्हो हाथ वाली नाव से ही डेम में चले गये। जिस नाव से मोहसिन डेम में यात्रा कर रहे थे उसकी क्षमात केवल दो लोगो थी लेकिन उसमें 7 लोग बैठ कर डेम में नाव की यात्रा करने लगे इसी दौरान तेज आंधी आई जिससे नाव असंतुलित हो कर पलट गई और नाव मे सवार सभी लोग डूब गए जिसकी सूचना स्थानिय लोगो को होने पर स्थानिय लोगो और मछुआरो की मददस से 5 लोगो को बचा लिया गया और शेष दो लोगो की तलाश जारी है।

ये भी पढ़े – पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट(CM Sachin Pilot) पहुंचे बाड़मेर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version