वत्सल सेठ और इशिता दत्ता (Ishita Dutta) शादी के 6 साल बाद बने पैरेंट्स
वत्सल सेठ ने बेबी की पहली फोटो शेयर की है, न्यू मॉम इशिता दत्ता (Ishita Dutta) ने बेटे को गोद में लेके सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड की है। घर में नन्हें मेहमान के आने की खुशी में जशन का माहौल है। टीवी इंडस्ट्री के सेलिब्रिटी और फैंस उन्हें पैरेंट्स बनने की खुशी में जमकर बधाई दे रहे है। इशिता (Ishita Dutta) और वत्सल के बुधवार को बेटा हुआ है, वत्सल ने दर्शकों के लिए मैसेज लिखा है की प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।
इशिता दत्ता ने कुछ दिन पहले बेबी शॉवर सेरेमनी भी की थी
अपने फैंस को मार्च में अपनी प्रेगनेंसी की बात बताई, ये कपल सेट पर काम करते करते एक दुसरे को पसंद करने लगे थे।
लट्टूराम के बारे में – आप सभी का स्वागत है, latturam.com पर जो हमेशा प्रकाश डालते हैं सत्य और असत्य पर। ये कलयुग है दोस्तों, लोगों के बहकावे में ना आए सिर्फ latturam.com पर आए।
ये भी पढ़े – अक्षय कुमार की OMG 2 पर सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक, महादेव बने नजर आ रहे हैं अभिनेता अक्षय कुमार
Comments