Home Latest News प्रदेश की जनता को बिजली के बिल(Electricity bill) में फिर फ्यूल सरचार्ज...

प्रदेश की जनता को बिजली के बिल(Electricity bill) में फिर फ्यूल सरचार्ज का करंट

0
Electricity bill) में फिर फ्यूल
Electricity bill) में फिर फ्यूल

सौ यूनिट फ्री तक बिजली उपभोक्ता भी शामिल महंगे कोयले का बोझ फिर जनता पर

डिस्कॉम्स ने महंगा कोयला खरीद के नाम पर लगातार तीसरे माह बिजली उपभोक्ताओं पर फ्यूल सरचार्ज का बोझ डाल कर झटका दिया है। बिजली के बिल(Electricity bill) उपभोक्ताओं को जून के बिल में 52 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त राशि देनी होगी। इससे बिल में 150 से 1200 रुपए तक का भार आएगा।

डिस्कॉम्स ने शुक्रवार को इसके आदेश जारी किए। इससे 1008 करोड़ रुपए की वसूली होगी। इसमें कृषि व 100 यूनिट तक फ्री बिजली उपभोक्ता भी शामिल हैं। इस सरचार्ज का भार सरकार उठाएगी, पर बोझ जनता पर ही आएगा। सौ यूनिट खपत वाले 1.04 करोड़ घरेलू व 15.70 लाख कृषि उपभोक्ता हैं।3 माह में 2270 करोड़ वसूली।अप्रैल 31 पैसे यूनिट 562 करोड़,मई 45 पैसे यूनिट 700 करोड़,जून

52 पैसे यूनिट1008 करोड़।दरअसल बिजली के बिल(Electricity bill) खरीद की वास्तविक और परिवर्तित दर में अंतर होने के कारण फ्यूल सरचार्ज लगाया गया है। इसमें कोयला खरीद दर और परिवहन दर में बढ़ोतरी शामिल है।

छत्तीसगढ़ से कोयला नहीं मिलने की स्थिति में महानदी कोल माइन्स से कोयला लेना पड़ा। यह कोयला अपेक्षाकृत महंगा तो मिला ही, साथ में कम गुणवत्ता का भी था।केन्द्र के निर्देश के तहत 6 प्रतिशत आयातित कोयला उपयोग में लेना है। यह महंगी दर से खरीदा जा रहा है। यह विद्युत वितरण कंपनियों और राज्य सरकार के नियंत्रण में नहीं है।

ये भी पढ़े – जम्मू-कश्मिर(Jammu and Kashmir) के राजौरी में सुरक्षा बलों की आतंकियां से मुटभेड़, 5 जवान शहिद

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version