भारती दीक्षित (Bharti Dixit) एलिवेटेड रोड पर नए सिरे से ट्रैफिक व्यवस्था पर काम, कलेक्टर ने तमाम अधिकारियों के साथ किया दौरा, पुरानी आरपीएससी से लेकर जीसीए तक किया रूट निरीक्षण, इसके बाद सोनी जी की नसियां तक देखा ट्रैफिक, फिलहाल दोनों भुजा पर एक तरफा यातायात चल रहा, लेकिन इसके चलते एलिवेटेड के नीचे बढ़ रहा ट्रैफिक जाम, ऐसे में कमेटी की और से दिए गए सुझाव पर निरीक्षण, जल्द मार्टिंडल ब्रिज से पुरानी आरपीएससी तक दो तरफा ट्रैफिक रहेगा।
ये भी पढ़े – राष्ट्रपति (President) ने गज उत्सव-2023 का उद्घाटन किया