HomePolitics2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था बिहार की सांसद श्रेयसी...

2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था बिहार की सांसद श्रेयसी सिंह ने (Shreyasi Singh)

श्रेयशी सिंह (Shreyasi Singh) एक राजनीतिज्ञ और भारतीय निशानेबाज है।

श्रेयशी सिंह (Shreyasi Singh) का जन्म 1991 गिद्धौर, बिहार (Bihar) में हुआ था। ये अभी 31 वर्ष की है। वह एक राजपूत जाति से है। श्रेयशी सिंह (Shreyasi Singh) ने अपनी कॉलेज शिक्षा दिल्ली से की।

श्रेयशी सिंह (Shreyasi Singh) के पिता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पूर्व केंद्रीय मंत्री थे और इनकी मां पुतुल सिंह (Putul Kumari) बिहार से पूर्व सासंद है।

श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh) 2013 में मैक्सिको के अकापुल्को में आयोजित ट्रैप शूटिंग विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थीं। उन्होंने वहां 15वां स्थान हासिल किया। 2014 स्कॉटलैंड में श्रेयशी सिंह (Shreyasi Singh) ने राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता।

2018 में श्रेयशी सिंह (Shreyasi Singh) ने ऑस्ट्रेलिया में राष्ट्रमंडल खेलों में शूटिंग स्वर्ण पदक जीता।

श्रेयशी सिंह (Shreyasi Singh) 2020 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुई। श्रेयशी सिंह (Shreyasi Singh) जमुई निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधानसभा की सदस्य बनी। श्रेयशी सिंह (Shreyasi Singh) ने राजद के विजय प्रकाश को 41000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया।

लट्टूराम के बारे में – आप सभी का स्वागत है, latturam.com पर जो हमेशा प्रकाश डालते हैं सत्य और असत्य पर। ये कलयुग है दोस्तों, लोगों के बहकावे में ना आए सिर्फ latturam.com पर आए।

ये भी पढ़े – क्रिकेट, राजनीति और टेलीविजन हर क्षेत्र में चर्चा में रहे नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu)

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments