निम्बाहेड़ा के सदर थाना पुलिस के एसआई घायल लूट के तीन आरोपियों को छुड़ाकर ले गए हमलावर। बीती रात मध्य प्रदेश मे नीमच शहर के जेतपुरा फंटे पर राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) पर हमला हुआ है। इस हमले में राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) के एक एसआई को गोली लगी है जिन्हें उदयपुर रैफर किया गया है।
नीमच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश (एएसपी) व निम्बाहेड़ा के वृत्ताधिकारी बेनी प्रसाद ने बताया कि यह घटना बुधवार गुरुवार की रात की है। निम्बाहेड़ा की सदर थाना पुलिस द्वारा मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र से लूट के 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें स्कोर्पियो कार में निम्बाहेड़ा ले जाया जा रहा था। इस दौरान नीमच सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम जेतपुरा (फोर लाइन) के पास बाइक सवार अज्ञात दो बदमाश युवको ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। वहीं सदर थाने के सब इंस्पेक्टर नानूराम गेहलोत (एसआई) की सर्विस पिस्टल को छीन कर उसी से एसआई को गोली मारी जो उनकी जांघ पर लगी।
इससे वे घायल हो गए और दोनों बदमाश अपने तीनों साथी आरोपियों को अपने साथ लेकर फरार हो गए। घायल अवस्था में एसआई को नीमच लाया गया जंहा हालत गंभीर होने पर उन्हें उदयपुर रैफर किया गया है। सूचना मिलते ही निम्बाहेड़ा वृत्ताधिकारी बेनी प्रसाद मीणा एवं कोतवाली थाना प्रभारी फूलचंद टेलर (सीआई) और टीम व नीमच पुलिस मौके पर पंहुची। एडिशनल एसपी कनेश ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर आसपास क्षेत्र में घेराबन्दी की जा रही है। फिलहाल इस मामले में आरोपियों की सघन तलाशी की जा रही जो तथा अभी तक आरोपिया का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस सभी संभावित ठिकानो पर दबिश भी दे रही है।
ये भी पढ़े – जलदाय विभाग (Water Supply Department) में घपले का मामला
Comments