बहलोलनगर गांव के एक घर में क्रैश हुआ मिग-21 फाइटर जेट(MIG-21 fighter jet), मिग-21 फाइटर जेट(MIG-21 fighter jet) क्रैश होने से एक पुरूष और एक महिला की मौत भी हो गई। पायलट तथा सह पायलट समय रहते नाली क्षेत्र में पैराशूट की मदद से सकुशल उतरे कर जन बचा ली।
बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान ने घटना की पुष्टि की है। बोले -सदर थाना इलाक़े में पुलिस ने हादसे की सूचना दी है सूचना मिलने पर पुलिस की टीमे मौक़े पर भेज कर व्यवस्था को नियंत्रण, हादसे से राहत के प्रयास किए जा रहते है।
ये भी पढ़े – रतनगढ़ में IPL मैच पर सट्टा खेल रहे तीन युवक गिरफ्तार