Home राज्यवार खबरें राजस्थान हनुमानगढ़ में सेना का मिग-21 फाइटर जेट(MIG-21 fighter jet) क्रैश

हनुमानगढ़ में सेना का मिग-21 फाइटर जेट(MIG-21 fighter jet) क्रैश

0
Mig-21 fighter jet
Mig-21 fighter jet
हनुमानगढ़ में सेना का मिग-21 फाइटर जेट(Mig-21 fighter jet) क्रैश

बहलोलनगर गांव के एक घर में क्रैश हुआ मिग-21 फाइटर जेट(MIG-21 fighter jet), मिग-21 फाइटर जेट(MIG-21 fighter jet) क्रैश होने से एक पुरूष और एक महिला की मौत भी हो गई। पायलट तथा सह पायलट समय रहते नाली क्षेत्र में पैराशूट की मदद से सकुशल उतरे कर जन बचा ली।

बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान ने घटना की पुष्टि की है। बोले -सदर थाना इलाक़े में पुलिस ने हादसे की सूचना दी है सूचना मिलने पर पुलिस की टीमे मौक़े पर भेज कर व्यवस्था को नियंत्रण, हादसे से राहत के प्रयास किए जा रहते है।

ये भी पढ़े – रतनगढ़ में IPL मैच पर सट्‌टा खेल रहे तीन युवक गिरफ्तार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version