Homeविदेशअमेरिका (America) से फैलेगी कोरोना जैसी महामारी! मिला जानवरों से इंसानों में...

अमेरिका (America) से फैलेगी कोरोना जैसी महामारी! मिला जानवरों से इंसानों में फैलने वाला वायरस, रिपोर्ट में दावा

\

हार्वर्ड लॉ स्कूल और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगली वैश्विक महामारी अमेरिका (America) से शुरू हो सकती है। भले ही अमेरिकियों को लगता है कि अमेरिका (America) में ऐसा होना संभव नहीं है मगर शोधकर्ताओं ने पाया कि अमेरिका (America) में नियम इतने ढीले हैं कि एक वायरस आसानी से जानवरों से इंसानों में फैल सकता है।

इसके परिणाम घातक साबित हो सकते हैं

रिपोर्ट के प्रमुख लेखकों में से एक एन लिंडर ने कहा, “असल में सुरक्षा की ये झूठी भावना और विश्वास है कि ज़ूनोटिक रोग अमेरिका (America) में नहीं फैल सकता लेकिन वास्तव में मुझे लगता है कि हम कई मायनों में पहले से कई ज्यादा असुरक्षित हैं।”

तेजी से फैलेगा वायरस रिपोर्ट में संभावित जोखिमों के कई मुद्दों पर बात की गई है, जिसमें कमर्शियल फार्म सबसे ऊपर हैं यहां पर लाखों जानवर एक-दूसरे और उनके संचालकों के निकट संपर्क में आते हैं। इस वजह से जंगली जानवरों से कोई इंफेक्शन आसानी से इनमें आ सकता है। कुछ जानवरों को हेल्‍थ चेकअप के बाद आयात किया जाता है। इसके बाद फर व्यापार जिसमें मिंक और बाकी जानवरों का प्रजनन किया जाता है।

लिंडर के मुताबिक ग्लोबलाइजेशन की वजह से समुद्रों, पहाड़ों और बीमारी की बाकी प्राकृतिक सीमाएं खत्‍म हो गई हैं

उनका कहना था कि विभिन्न महाद्वीपों में जानवरों और बीमारी की वजह को मिलाया जा रहा है। ये काफी तेजी से बढ़ रहा है।आसानी से होता है जानवरों का आयात एन लिंडर ने कहा कि हर साल अमेरिका में अलग-अलग कामों के लिए लगभग 220 मिलियन जीवित जंगली जानवरों का आयात किया जाता है, उन्होंने बताया कि अगर कोई देश में कुत्ता या बिल्ली लाना चाहता है।

लट्टूराम के बारे में – आप सभी का स्वागत है, latturam.com पर जो हमेशा प्रकाश डालते हैं सत्य और असत्य पर। ये कलयुग है दोस्तों, लोगों के बहकावे में ना आए सिर्फ latturam.com पर आए।

ये भी पढ़े – दुबई (Dubai) से मां के लिए सोना-चांदी नहीं, बल्कि सूटकेस भरकर टमाटर ले आई बेटी

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments