Home राज्यवार खबरें मध्य प्रदेश अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ(Akhil India Gujjar Federation) ने की मांग।

अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ(Akhil India Gujjar Federation) ने की मांग।

0
अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ(Akhil India Gujjar Federation) ने की मांग।
अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ(Akhil India Gujjar Federation) ने की मांग।
अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ(Akhil India Gujjar Federation) ने की मांग।

मध्यप्रदेश राजगढ़ के मेडिकल बोर्ड से एवम उच्च स्तर पर निष्पक्ष जाँच करवाने और न्याय दिलवाने हेतु मुख्यमंत्री से अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ(Akhil India Gujjar Federation) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर धाभाई ने आज मैल द्वारा एक माँग पत्र मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को भेजा।

जिसमे उन्होंने उल्लेख किया कि जिले के करनवास थाना क्षेत्र में हुए मामले में गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को जिले भर से गुर्जर समाज के पदाधिकारी और समाजजन बड़ी संख्या में पहुँच इस मामले में गुर्जर समाज सदस्यों पर दर्ज हुए प्रकरण से धारा 376 हटाने और मामले की विस्तृत जाँच और मेडिकल, मेडिकल बोर्ड के वरिष्ठ सदस्यों से कराने की मांग की एवम प्रदर्शन किया है और समाज के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मंगलवार को कलेक्टर एवम पुलिस अधीक्षक महोदय को उचित जाँच हेतु विस्तृत ज्ञापन दिया गया है । गुर्जर समाज को पुलिस एवम प्रशासन पर पूरा विश्वास है कि किसी भी निर्दोष को सजा नही मिलेगी।

जयपुर के सामाजिक कार्यकर्ता रवि शंकर धाभाई ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से अपने पत्र के माध्यम से निवेदन किया इस मामले की उच्च पुलिस अधिकारियों /उच्च स्तरीय जाँच कमेटी गठित कर निष्पक्ष जाँच करवाकर गुर्जर समाज के सदस्यों पर दर्ज पुलिस रिपोर्ट के प्रकरण से आहत गुर्जर समाजजन को न्याय दिलवाया जाए।

धाभाई ने इस संबंध में जारी दिशा निर्देश एवम आदेश की प्रतिलिपि उन्हें भेजने का आग्रह अपने पत्र में किया।

ये भी पढ़े क्या आप किसी विशेष स्थान से अपने शरीर की चर्बी(Body Fat) को कम कर सकते हैं ?

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version